बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर अजय ठाकुर को नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वहीं राजोरिया को डीजी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Breaking Latest News in Hindi: नमस्कार, आज 1 फरवरी शनिवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर महाकुंभ से है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने परिवार के साथ प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा दिल्ली चुनाव के चलते राजधानी में सियासी उठापटक चल रही है। बीते दिन AAP के 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं संसद परिसर में राष्ट्रपति पर दिए बयान के कारण सोनिया गांधी विवादों में घिर गई हैं। सोने के दाम में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। बीते 31 दिन में सोना की कीमत 6003 रुपए बढ़ गई है। इसी के साथ आज 10 ग्राम सोने के दाम 82,000 पहुंच गए हैं। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को एक स्काॅर्पियो दुर्घटना का शिकार हो गई। स्काॅर्पियो में कुल 9 लोग सवार थे। ये सभी प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले थे। हादसा मदापुर चैबे स्थित मधुबनी फोरलेन के पास हुआ।
केंद्रीय बजट 2025 पर जेडीयू नेता तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह कहा, मखाना सबसे पुरानी उपज में से एक है, जिसकी मार्केटिंग पूरी दुनिया में हो रही है और इसका निर्माण मखाना बोर्ड के विकास, मूल्य संवर्धन और उसके निर्यात को बढ़ाने के लिए क्या यह पुरानी पैकेजिंग है? क्या ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और आईआईटी विस्तार, खाद्य प्रसंस्करण के लिए संस्थानों के गठन की घोषणा पुरानी पैकेजिंग है? महाकुंभ पर विपक्ष की मांग पर कहा कि कुंभ से उनका क्या लेना-देना? यह राज्य सरकार का मामला है, इस पर संसद में बहस नहीं होती, घटना की जांच उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है।
दिल्ली: सदर बाजार में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, लोकसभा एलओपी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आज बजट पेश किया गया, बजट का लक्ष्य 25 लोगों को लाभ पहुंचाना था। वे आपको थोड़ा देंगे, वे थोड़ा माफ करेंगे। टैक्स लेकिन देखा जाए तो बजट का लक्ष्य 20-25 अरबपतियों को भारत का पैसा मुहैया कराना है, भारत में 50% पिछड़ा वर्ग, 15% दलित, 8% आदिवासी, 15% अल्पसंख्यक हैं। मान लीजिए, 5% गरीब, सामान्य वर्ग के लोग हैं। निजी अस्पतालों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों, बड़ी कंपनियों के मालिकों को देखो, बड़े न्यायाधीशों की सूची निकालो और मुझे दिखाओ कि कौन पिछड़े वर्ग से हैं, कौन दलित हैं, कौन हैं। आदिवासी हैं, अल्पसंख्यक हैं, गरीब सामान्य वर्ग के कितने हैं, चुने हुए लोग हैं, उनके मित्र हैं।
#watch | Delhi: Addressing a public rally in Sadar Bazar, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "The budget was presented today, the target of the budget was to benefit 25 people. They will give you a little, they will waive a little tax but if you see the target of… pic.twitter.com/elLe9thuLL
— ANI (@ANI) February 1, 2025
आप सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर संसद मार्ग थाने के एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की है।
दिल्ली के मुस्तफाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कमल का बटन ऐसे दबाना कि शीशमहल के शीशे टूट जाएं। उन्होंने कहा कि यमुना में कोई जहर नहीं मिला, हम भी वहीं पानी पी रहे हैं।
जम्मू के ग्रेटर कैलाश इलाके में लूट की वारदात सामने आई है। दिन मे करीब 1 बजे तेज धारदार हथियार के बल पर एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए करीब डेढ़ करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि जिस वक्त लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त महिला दुकान पर अकेली थी। महिला का कहना था कि दो लुटेरे पेंट, कोट और हेलमेट लगाए हुए दुकान के अंदर आए और धारदार हथियार उसकी गर्दन पर रख दिया, इसके बाद लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की सोने की ज्वेलरी और ₹25000 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
केंद्रीय बजट 2025 पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट बेहद संतुलित, सर्वसमावेशी और विकसित भारत के संकल्प को गति देने वाला विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है। इसमें गरीबों और किसानों का कल्याण, वंचितों का सम्मान और महिलाओं और मध्यम वर्ग का उत्थान शामिल है, हर क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए समर्पित ऐसे सर्वसमावेशी बजट के लिए मैं हमारी पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से निर्मला सीतारमन जी और उनकी पूरी टीम का हृदय से अभिनंदन करता हूं।
#watch | On the Union Budget 2025, Union Minister and BJP National President JP Nadda says "Today, the budget presented by Finance Minister Nirmala Sitharaman is a very balanced, all-inclusive and development-promoting budget that accelerates the resolution of a developed India.… pic.twitter.com/hEOKbWljVZ
— ANI (@ANI) February 1, 2025
2002 गुजरात दगों की पीड़िता जकिया जाफरी का निधन हो गया। जकिया जाफरी कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी थीं।
टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा, "(यह) बेकार है। (बजट में) कुछ भी नहीं है, इतने सारे कर हैं कि ऐसा लगता है कि ये कर आपकी वार्षिक आय के 5 महीने खा जाते हैं। अगर किसी आम आदमी को फायदा हुआ है (बजट से) तो कृपया बताएं।
#watch | Delhi | On #unionbudget2025, TMC MP Kirti Azad says, "(Its) useless. There's nothing (in the budget)... There are so many taxes that it seems that these taxes eat up 5 months of your yearly income... If any common man has benefited (from the budget) then please tell." pic.twitter.com/m8hiWw161c
— ANI (@ANI) February 1, 2025
कैम्पेन के दौरान रिठाला से AAP प्रत्याशी मोहिंदर गोयल पर हमला, बेहोशी की हालत में मोहिंदर गोयल को अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया है। आरोप है कि रोहिणी सेक्टर 11 में मोहिंदर गोयल कैम्पेन के दौरान भाजपा समर्थकों ने हमला किया है।
Punjab News: पंजाब के अमृतसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने पर हंगामा शुरू हो गया है। नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस घटना से बाबा साहेब के प्रशंसकों को गहरा धक्का लगा है। यहां राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान किया गया है। पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया एजेंसियां क्या कर रही थीं।
#watch | Amritsar, Punjab | On vandalism of Dr BR Ambedkar statue, Azad Samaj Party-Kanshiram President and MP, Chandrashekhar Azad says, "... This has hurt the sentiments of the followers of Babasaheb Ambedkar... The incident that happened due to the lack of administration, even… pic.twitter.com/WoJj8L9IV9
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Rishi Sunak in India: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जयपुर के साहित्य समारोह में हिस्सा लिया है। इस दौरान उनके साथ Infosys के संस्थापक नारायण मूर्ति भी मौजूद रहे।
#watch | Jaipur, Rajasthan: Rishi Sunak, Former Prime Minister of the United Kingdom and Infosys founder NR Narayan Murthy attend Jaipur Literature Festival pic.twitter.com/H7sh3DZfve
— ANI (@ANI) February 1, 2025
उत्तर प्रदेश में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके बेटे पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली दी है। सिविल लाइन में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उस पर पीएम और सीएम को गाली देने व धमकी देने का आरोप है।
चेन्नई में आज सभी कैब और ऑटो ड्राइवर्स की स्ट्राइक है। यह स्ट्राइक ओला और ऊबर जैसी कंपनियों के खिलाफ की गई है। दरअसल इन कंपनियों ने कमिशन रेट 25% से बढ़ाकर 40% कर दिया है। इसे लेकर सभी कैब ड्राइवर्स और ऑटो ड्राइवर्स ने स्ट्राइक शुरू कर दी है। ऐसे में लोगों को ट्रैनल करने में परेशानी हो सकती है।
Rishi Sunak in India: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज भारत आए हैं। बीते दिन ऋषि सुनक को राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।
#watch | Former UK Prime Minister Rishi Sunak arrived in Jaipur, Rajasthan on 31st January. pic.twitter.com/olQtWyZX5s
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Gold Price: सोने के दाम आज 82,000 रुपए तक हो गए हैं। नए साल की शुरुआत के बाद सोने की कीमतें 6003 रुपए बढ़ चुकी हैं।
Gold at 85,000 , sensex at 77250. But, gold is a bad and dead investment because it doesn't get AUM and fees for fund manager, and commission to distributors. Gold prices @GoldDealsIndia pic.twitter.com/0SUpMOUOSd
— Vaibhav Aggarwal,CFA (@Finprofz) January 31, 2025