AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को (झारखंड में) एक शानदार चुनाव लड़ने और जीतने के लिए बहुत बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने जिस तरह से चुनाव लड़ा...वो हम सबके लिए प्रेरणादायक है। 28 नवंबर को उनका शपथ ग्रहण समारोह है और हम सब उसमें जाएंगे।
Breaking Latest News in Hindi: नमस्कार, आज 26 नवंबर मंगलवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी संविधान दिवस को लेकर है। आज संविधान दिवस हैं और संविधान के अपनाने के 75 साल पूरे होने के मौके पर आज पुरानी ससंद के सेंट्रल हॉल में आयोजन होगा। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर, उपराष्ट्रपति, नेता प्रतिपक्ष समेत सभी सांसद शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस आज दिल्ली से भारत जोड़ो संविधान अभियान शुरू करेगी। 26 जनवरी तक चलने वाले अभियान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल होंगे। महाराष्ट्र में सीएम पद को देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी तय है। देर रात उन्होंने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ…
दिल्ली चुनाव में पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली। उन्हें दिल्ली विधानसभा इलेक्शन के लिए वॉररूम का चैयरमैन बनाया गया। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने यह जिम्मेदारी दी। प्रियव्रत सिंह खिलचीपुर से पूर्व विधायक और मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी नेटवर्क पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए जम्मू क्षेत्र में कई तलाशी और छापे मारे। इन अभियानों का उद्देश्य ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) और अन्य आतंकी संदिग्धों की पहचान करना, उन पर नजर रखना और उन्हें पकड़ना था। ये तलाशी विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर आवासीय घरों और ठिकानों सहित कई स्थानों पर की गई। राजौरी जिले में 9 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाए गए, जबकि उधमपुर जिले में पुलिस ने 25 स्थानों पर छापे मारे।
महाराष्ट्र के कल्याण में हाई प्रोफाइल वैरटेक्स सोसायटी की 15वीं मंजिल के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। आग तेज से फैल रही है। आग ने बगल के फ्लैट को भी अपने चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही केडीएमसी की फायर ब्रिगेड 5 गाड़ियां मौके पर पहुचीं और आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। 5 से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इमारत की ऊपरी मंजिला पर कुछ लोगों के फंसे होने की खबर है।
लखनऊ में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का फ्लैट कुर्क किया गया। गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ स्थित अफशां अंसारी का फ्लैट कुर्क किया। लखनऊ के इंदिरानगर के विभूति खण्ड के चेल्सिया टावर में फ्लैट है। गाजीपुर पुलिस ने 2 करोड़ के फ्लैट को कुर्क कर सीज कर दिया। लंबे समय से मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी फरार हैं। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उनके फ्लैट को कुर्क किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस पर कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने ये प्रावधान दिया है कि हम समय समय पर इसकी व्याख्या कर सके। संविधान निर्माताओं ने इसे कानून की किताब बनाकर नहीं छोड़ा, इसे जीवन्त दस्तावेज बनाया। आज मुंबई में हुए आतंकी हमले की बरसी है। मैं ये संकल्प दोहराता है कि भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। पूर्व मंत्री और वाराणसी शहर दक्षिणी से 7 बार के रहे विधायक श्यामदेव राय चौधरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करने के लिए कामना की है। उन्होंने अपने एक्स पर दादा के नाम से प्रसिद्ध रहे श्यामदेव राय चौधरी के साथ की अपनी दो फोटो को टैग कर लिखा है कि जनसेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामदेव राय चौधरी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। स्नेह भाव से हम सभी उन्हें 'दादा' कहते थे। उन्होंने ना केवल संगठन को सींचने और संवारने में अहम योगदान दिया, बल्कि काशी के विकास के लिए भी वे पूरे समर्पण भाव से जुटे रहे। उनका जाना काशी के साथ-साथ पूरे राजनीतिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति।
छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा हो गया। पेंड्रारोड बिलासपुर रेल रूट में भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 20 से ज्यादा डब्बे बेपटरी हो गए। सुबह लगभग 11 बजे के आसपास मालगाड़ी बिलासपुर की ओर से आ रही थी। हालांकि, इस दुर्घटना की वजह पता नहीं चल सकी है। रेलवे ने मौके पर ट्रैक दुरस्त करने का काम शुरू कर दिया है। अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही ठप है। आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं और लगभग 10 ट्रेनों के रूट डाइवर्ट किए गए।
महाराष्ट्र के बीड में मनोज जारांगे पाटिल ने कहा कि सरकार बनते ही आरक्षण की लड़ाई फिर से शुरू होगा। अंतरवाली सराटी में फिर से सामूहिक आमरण अनशन किया जाएगा। सरकार बनते ही सामूहिक भूख हड़ताल की जाएगी। मनोज जरांगे पाटिल ने अपील की है कि मराठा समुदाय को आरक्षण के लिए लड़ाई शुरू करनी चाहिए। मराठा समाज अभी एक साथ आकर सामूहिक भूख हड़ताल करने का तैयारी करें।
हिंदुओं ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आरक्षण की मांग को लेकर हिंदूवादी नेताओं ने कहा कि एएमयू में ओबीसी एससी एसटी को आरक्षण नहीं मिल रहा है। इसे लेकर हिंदूवादी नेताओं ने एक दिन पहले ही एएमयू में स्थित बाबे सय्यद गेट पर प्रदर्शन करने की बात कही थी। इस दौरान पुलिस फोर्स के साथ पीएसी की तैनाती की गई थी।
संभल में पथराव की घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि कुछ लोग सुनियोजित ढंग से सरकार को बदनाम करने के लिए जनता में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है। यहां अपराधियों के लिए जगह नहीं है। ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनपर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे ने ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश में ईवीएम से नहीं बैलट पेपर से चुनाव होने चाहिए। खड़गे ने यह भी कहा कि जैसे भारत जोड़ो यात्रा हुई उसी तरीक़े से जनआंदोलन करना पड़े तो पीछे नहीं रहेंगे।
संविधान दिवस कार्यक्रम के दौरान तालकटोरा स्टेडियम में लोकसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में पिछले 3000 साल से जो भी दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, गरीब की बात करता है, उसका माइक बंद हो जाता है। जब माइक बंद हुआ तो बहुत सारे लोग आए और मुझसे कहा कि जाए और बैठ जाए। मैंने कहा मैं बैठूंगा नहीं, खड़ा रहूंगा, जितना चाहो माइक बंद कर लो, जो बोलना है बोलूंगा। यहां पीछे रोहित वेमुला की फोटो है, वह बोलना चाहते थे लेकिन उनकी आवाज छीन ली गई।
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, मैं सभी भारतीयों को संविधान दिवस की बधाई देती हूं। आज इसे संस्कृत भाषा में जारी किया गया है। युवा आज संविधान और अपने अधिकारों को जानने में रुचि ले रहे हैं। हमारे शीर्ष नेतृत्व ने भारत के संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की है। अब विपक्ष अपनी साजिश खो रहा है।
#watch | Delhi | BJP MP Kangana Ranaut says, "I congratulate all the Indians on Constitution Day. It has been released in Sanskrit language today. The youth today is taking an interest in knowing the Constitution and their rights...Our top leadership has expressed their loyalty… pic.twitter.com/UhU1alqAGX
— ANI (@ANI) November 26, 2024
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की और उन्हें वायनाड लोकसभा उपचुनाव में जीत पर बधाई दी।
Telangana CM Revanth Reddy, Deputy CM Mallu Bhatti Vikramarka met Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra and congratulated her on her victory in the Wayanad Lok Sabha bypoll.(Source: Congress) pic.twitter.com/a9uJg3szdi
— ANI (@ANI) November 26, 2024
संभल हिंसा के बाद बिजनौर में पुलिस एक्टिव हो गई है। फिलहाल सभी क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है।
एकनाथ शिंदे ने आज महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इस बीच शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा पीएम मोदी और अमित शाह जो फैसला लेंगे वो एकनाथ शिंदे को मान्य होगा।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्षी सदस्यों ने पटना में आरक्षण और स्मार्ट मीटर स्थापना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
#watch | Bihar: Opposition members including former Deputy CM and RJD leader Tejashvi Yadav hold protests over reservation and smart meter installation, in Patna. pic.twitter.com/wPGh8NFl5y
— ANI (@ANI) November 26, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान सदन में भारत के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत के संविधान से संबंधित 2 पुस्तकों का विमोचन किया।
#watch | Delhi: President Droupadi Murmu releases 2 books related to the Constitution of India on the occasion of 75 years of the Constitution of India at Samvidhan Sadan. pic.twitter.com/AxdQWbt5sN
— ANI (@ANI) November 26, 2024
संविधान सदन में संविधान दिवस समारोह में, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, यह महत्वपूर्ण दिन एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है क्योंकि हम भारत द्वारा अपना संविधान अपनाने के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े और सबसे गतिशील लोकतंत्र के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। हमारा देश उल्लेखनीय आर्थिक विकास, मजबूत बुनियादी ढाँचे, व्यापक डिजिटल अपनाने के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिल रही है। ये उपलब्धियाँ इस बात की पुष्टि करती हैं कि हमारे संविधान ने भारतीय लोकतंत्र को प्रभावी रूप से ठीक किया है।
#watch | Delhi: At the Constitution Day celebration event at Samvidhan Sadan, Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar says "This momentous day marks a historic milestone as we celebrate 75 years since Bharat adopted its Constitution, a remarkable achievement for the world's largest… pic.twitter.com/WVp9etRdy6
— ANI (@ANI) November 26, 2024
ग्रेटर नोएडा की सोफा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। हादसे में 3 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है जोकि आग बुझाने में जुटी है।
चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के दो नाइट क्लबों में किसी विस्फोटक फेंका। दो अज्ञात हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। फेंका गया विस्फोटक बहुत ही कम क्षमता का था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि इस विस्फोट से नाइट क्लब के शीशे टूट गए।
यूपी के सोनभद्र में हाईस्कूल की छात्रा के अपहरण से सनसनी मच गई है। अपहरणकर्त्ताओं ने छात्रों के परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। युवती पिछले 4 दिन से लापता है। किडनैपर्स ने युवती के भाई के मोबाइल पर वीडियो भेजा है। वीडियो में युवती के हाथ-पांव बंधे हैं। युवती परिजनों से बचाने की गुहार लगा रही है। वहीं किडनैपर्स ने पैसे नहीं मिलने पर छात्रा की हत्या करने की धमकी दी है।
भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "ममता बनर्जी की पार्टी उन पर निर्भर है। वह जो भी फैसला करेंगी, वही होगा। एक बार जब वह नियंत्रण खो देंगी, तो पार्टी में उथल-पुथल मच जाएगी। मोदी सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं करती। ढाका पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को हिरासत में लिए जाने पर उन्होंने कहा, "बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार हो रहे हैं। कोई नहीं जानता कि वह कहां हैं। वहां हिंदू लोगों को दबाने की कोशिश की जा रही है।
#watch | West Medinipur, West Bengal: BJP leader Dilip Ghosh says, "Mamata Banerjee's party is dependent on her. Whatever she decides will happen. Once she loses control, there will be turmoil in the party...Modi government does not do injustice to anyone..."On the detention of… pic.twitter.com/TAyVoYJwvd
— ANI (@ANI) November 26, 2024
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियां चल रही हैं। महाकुंभ मेला 13 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाला है और 26 फरवरी, 2025 को समाप्त होगा। कुंभ मेला हर 12 साल में एक बार होता है। लाखों श्रद्धालु गंगा नदी में पवित्र स्नान करते हैं।
#watch | Preparations underway in Uttar Pradesh's Prayagraj for Maha Kumbh 2025Maha Kumbh Mela is scheduled to begin from January 13, 2025 and it will end on February 26, 2025. Kumbh Mela takes place once in every 12 years. Millions of devotees take a holy bath in the Ganga… pic.twitter.com/9nptB76g9c
— ANI (@ANI) November 26, 2024
डीआईजी पटियाला रेंज एमएस सिद्धू ने एएनआई को बताया जगजीत सिंह दलेवाल जो एक वरिष्ठ किसान नेता हैं और बहुत बुजुर्ग हैं, को पुलिस ने स्वास्थ्य जांच के लिए लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया है और उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
Punjab | Jagjit Singh Dalewal, who is a senior farmer leader and is very old, has been admitted to DMC hospital in Ludhiana by the police for a health checkup and his health is being examined: DIG Patiala range MS Sidhu to ANI https://t.co/O30NccLwbL
— ANI (@ANI) November 26, 2024
मुंबई में भाजपा नेता राहुल नार्वेकर कहा, आज विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। अगर सीएम शिंदे आज इस्तीफा देते हैं, तो उनसे नई सरकार बनने तक कार्यवाहक सीएम के तौर पर काम करने का अनुरोध किया जाएगा। तीनों दलों के नेता, हमारा संसदीय बोर्ड, इस सीएम पर फैसला करेगा और जल्द ही महाराष्ट्र में सरकार बनेगी। 26/11 को लेकर वे कहते हैं, "आज यहां सभी लोग 26/11 हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों और पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे। मैं आपके माध्यम से एक बार फिर उन्हें श्रद्धांजलि और श्रद्धांजलि देता हूं।
#watch | Mumbai: BJP leader Rahul Narvekar says, "...Today the term of the assembly is ending. If he (CM Shinde) resigns today, he will be requested to work as a caretaker CM till a new government is formed. The leaders of the three parties, our parliamentary board, will decide… pic.twitter.com/DQXTO8zPdA
— ANI (@ANI) November 26, 2024
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। RBI अधिकारी ने कहा वह ठीक हैं और उन्हें कोई चिंता की बात नहीं है। हम जल्द ही औपचारिक बयान जारी करेंगे।
दिल्ली में प्रदूषण के कारण ग्रैप-4 लागू है। सभी स्कूलें बंद हैं। इस बीच कई स्कूल प्रशासन की ओर से पैरेंटस को सुबह वाट्सऐप पर मैसेज आया कि आज बच्चों को स्कूल भेजे। ऐसे में लोगों में स्कूल खुलने और नहीं खुलने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धुंध की एक पतली परत छाई हुई है, क्योंकि वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। Video नेहरू पार्क का है।
#watch | Delhi: A thin layer of smog covers the National Capital as the air quality continues to deteriorate.(Visuals from Nehru Park) pic.twitter.com/CXv1NrPxUc
— ANI (@ANI) November 26, 2024
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। शीतकालीन सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। वहीं आज संविधान दिवस के उपलक्ष में कई कार्यक्रम भी विधानमंडल में आयोजित किए जाएंगे।
लखनऊ के लोकमान्यगंज नहर के पास एक घर में सिलेंडर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई। सीईओ मंगेश कुमार ने बताया स्थिति सामान्य है, आग पर काबू पा लिया गया है। सिलेंडर फटने की सूचना रात 8 बजकर 12 मिनट पर मिली थी। लोगों को निकाल लिया गया है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं है।