दिल्ली में वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, वक्फ बोर्ड को भू-माफियाओं और लुटेरों के चंगुल से मुक्त कर गरीब मुसलमानों के हित में इसका इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, लेकिन कुछ लोग इसका इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के हित में करने की बजाय भू-माफियाओं की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं। यह दुखद है, उन्हें गरीब मुसलमानों की चिंता करनी चाहिए।
#watch | Delhi | On the protest organised by All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) against the Waqf (Amendment) Bill, BJP National General Secretary Tarun Chugh says, "It is very important to free the Waqf Board from the clutches of land mafias and looters and use it in… pic.twitter.com/zFvIC5qS4C
— ANI (@ANI) March 26, 2025