हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में कहा कि अवैध ट्रैवल एजेंटों से निपटने के लिए एक विधेयक पारित किया गया है और हमने कुछ सुझाव भी दिए हैं और हमें आश्वासन दिया गया है कि विधेयक में संशोधन पेश किए जाएंगे।
नमस्कार, आज बुधवार 26 मार्च का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर राहुल गांधी की नागरिकता मामले से जुड़ी रही। दिल्ली हाईकोर्ट से आज केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल पर ब्रिटिश नागरिक होने का आरोप लगाया है। अयोध्या में 6 अप्रैल से रोजाना रामलला का सूर्यतिलक होगा। करीब 4 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर पड़ेंगी। मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार की स्थापना 15 मई तक हो जाएगी। एक बड़ी खबर सौगात-ए-मोदी की है। बीजेपी ने वंचित तबके के मुस्लिमों को ईद पर 32 लाख स्पेशल किट देगी। इसमें महिलाओं के लिए सूट, कुर्ता-पायजामा, दाल, चावल, सेवई, सरसों तेल, कपड़े, मेवा, खजूर शामिल हैं। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
यूपी के आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव पर ACP संजीव त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के एक बयान से आक्रोशित होकर आज करणी सेना से जुड़े कुछ लोगों ने उनके आवास पर जाकर पथराव किया, कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरी घटना की जांच की जा रही है। घटना में कुछ पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं।
भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि रांची सहित पूरा झारखंड अपराधियों के गिरफ्त में है। कानून का शासन ध्वस्त हो चुका है और अपराधियों को खुली छूट है, कोई सुरक्षित नहीं है। कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। हम कल सुबह सड़क पर उतरकर इस अपराध के खिलाफ और इस बेईमान सरकार के खिलाफ कड़ा प्रतिरोध करेंगे। अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए। बहू-बेटी सुरक्षित हैं, व्यापारी सुरक्षित हैं, क्यों? क्योंकि भय है, योगी मॉडल है। योगी मॉडल लागू करो तभी अपराध रुकेगा।
यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में बिजली कटना 4 बिजली कर्मियों को भारी पड़ गया। मऊ के हनुमान घाट मोहल्ला हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर एक जनसभा हुई, लेकिन ऊर्जा मंत्री के संबोधन के दौरान अचानक से बिजली गुल हो गई। इस मामले में 2 अधिकारी उपखंड अधिकारी (SDO) और अवर अभियंता (JE) को सस्पेंड कर दिया गया एवं अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र जारी किया गया है।
SSP रांची के अनुसार, भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जांघ में गोली लगी है। पहचान होने के बाद पुलिस की टीमें उसका पीछा करने लगीं। पुलिस टीम को देखते ही उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे गोली मारी और गिरफ्तार कर लिया। जांच जारी है।
बिहार NDA बैठक पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बैठक का कोई खास उद्देश्य नहीं है। संसद सत्र चल रहा है, यह चुनाव वर्ष है। तमाम रणनीति तय की जाएगी, क्या रणनीति होगी, हम चुनाव में किस सोच के साथ जाएंगे, सरकार की उपलब्धियां कैसे जनता के बीच रखी जाएंगी, सीट शेयरिंग पर, इन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बार एक ऐतिहासिक जीत होगी। हमें 225 से अधिक सीटें मिलेंगी।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि यह निंदनीय घटना है। संभल में झूठे मामले दर्ज करके कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। हम यह देखने के लिए इंतजार करेंगे कि आगरा में पुलिस पर हमला करने के लिए कितने लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
दिल्ली में वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, वक्फ बोर्ड को भू-माफियाओं और लुटेरों के चंगुल से मुक्त कर गरीब मुसलमानों के हित में इसका इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, लेकिन कुछ लोग इसका इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के हित में करने की बजाय भू-माफियाओं की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं। यह दुखद है, उन्हें गरीब मुसलमानों की चिंता करनी चाहिए।
#watch | Delhi | On the protest organised by All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB) against the Waqf (Amendment) Bill, BJP National General Secretary Tarun Chugh says, "It is very important to free the Waqf Board from the clutches of land mafias and looters and use it in… pic.twitter.com/zFvIC5qS4C
— ANI (@ANI) March 26, 2025
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के संविधान पर दिए गए कथित बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कर्नाटक सरकार का फैसला बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान का अपमान है। 1952 से कांग्रेस बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। डीके शिवकुमार केवल वही कह रहे हैं जो उन्हें कांग्रेस की विरासत से मिला है और जो कांग्रेस पार्टी के एजेंडे में है।
#watch | On Karnataka Deputy CM DK Shivakumar's reported statement on the Constitution, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Karnataka government's decision of providing reservation on the basis of religion is an insult to the Constitution given to us by Babasaheb Bhimrao… pic.twitter.com/FBT8ZmUMdY
— ANI (@ANI) March 26, 2025
लोकसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेंद्र प्रधान के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। सदन में मौजूद पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और विपक्षी सांसदों ने कुछ देर का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
#watch | Obituary reference in Lok Sabha on the passing away of former Union Minister Dr. Debendra Pradhan. PM Modi, Union Ministers and Opposition MPs present in the House pay tribute by observing silence for a short period of time. pic.twitter.com/0yEcxe47h5
— ANI (@ANI) March 26, 2025
यूपी के औरैया में हत्या में शामिल महिला के भाई ने कहा, जो लोग दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। अगर मेरी बहन शामिल है, तो उसे भी सजा मिलनी चाहिए। हमारा परिवार इसमें शामिल नहीं है।
#watch | Auraiya, UP | Brother of the woman involved in the killing said, "...Those who are the culprit should be punished. If my sister is involved, then she should be punished too...Our family is not involved in this..." (25.03) https://t.co/oo7PCESxV2 pic.twitter.com/XefLUsuSbL
— ANI (@ANI) March 26, 2025
भुवनेश्वर कांग्रेस भवन के बाहर की तस्वीरें, जहां ओडिशा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कल रात विधानसभा परिसर से निकाले जाने के बाद भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने सदन में विरोध प्रदर्शन करने के बाद 12 कांग्रेस विधायकों को "अनुशासनहीनता, अध्यक्ष का अनादर करने और नियमों का उल्लंघन करने" के आरोप में सात दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया।
#watch | Bhubaneswar: Visuals from outside Congress Bhawan where Odisha Congress workers and leaders continued their protest after they were removed from the Vidhan Sabha premises last night. Odisha Assembly Speaker Surama Padhy suspended 12 Congress MLAs from the House for… pic.twitter.com/yPhQIAInvq
— ANI (@ANI) March 26, 2025
बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या। एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 और 4 के बीच ओवरब्रिज पर गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 23-24 साल के एक व्यक्ति ने 16-17 साल की लड़की और उसके पिता को गोली मारी। बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली। मामले की जांच की जाएगी।
#watch | Arrah, Bihar: Three people shot dead at Ara Railway station. ASP Parichay Kumar says, "On the overbridge between platforms 3 and 4 of Ara Railway Station, three people have died of gunshot wounds. According to the eyewitness, a man aged 23-24 years, shot at a girl aged… pic.twitter.com/w6brLZPAg7
— ANI (@ANI) March 26, 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआईटी टीम संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क को नोटिस सौंपने के लिए वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंची।
#watch | Delhi: Uttar Pradesh Police SIT team arrives at the MP's Hostel at Western Court to hand over a notice to Samajwadi Party MP from Sambhal, Zia ur Rehman Barq. More details awaited pic.twitter.com/hMrYWBhnvD
— ANI (@ANI) March 25, 2025