पश्चिम बंगाल के कांथी सहकारी बैंक चुनाव में जमकर बवाल हुआ, जिसमें पूर्व मंत्री और TMC विधायक अखिल गिरी चोटिल हो गए। रामनगर में बूथ के पास गिरने से हाथ में चोट लगी। पुलिस पर आरोप लगाया गया। TMC-BJP समर्थकों के बीच मारपीट हुई।
नमस्कार, आज 29 मार्च शनिवार का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबर के पीएम विकास योजना की लाॅन्चिंग से जुड़ी है। पीएम मोदी आज इस योजना को लाॅन्च करेंगे। इसके जरिए अल्पसंख्यक समुदाय के 29600 युवाओं को ट्रेनिंग और 2000 को एजुकेशन सपोर्ट मिलेगा। वहीं कल की बड़ी खबर भूकंप से जुड़ी रही। जिसका असर 5 देशों में देखने को मिला। म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप की वजह से म्यांमार और थाइलैंड में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 2 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इससे 50 लाख लोगों को फायदा होगा। दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहे न्यूज24 के साथ…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन से जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ करेंगे। 30 मार्च से प्रारंभ होकर 30 जून तक अभियान चलेगा। क्षिप्रा तट से प्रदेश व्यापी जल संरक्षण अभियान की शुरुआत होगी। प्रदेश में बारिश के पानी की बूंद-बूंद बचाने के लिए प्रदेश सरकार का यह महा अभियान है। गुड़ी पड़वा के दिन 30 मार्च से अभियान शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वरुण देव की पूजन और जलाभिषेक कर विधिवत शुभारंभ करेंगे। 30 जून तक 90 दिन से अधिक समय तक अभियान चलेगा।
भोपाल सेंट्रल जेल में बंद परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, दोनों साथी शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर की न्यायिक हिरासत बढ़ी। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भोपाल जिला न्यायालय में पेशी हुई। 11 अप्रैल तक तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखे जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आरएसएस कार्यालय जाना कोई नई बात नहीं है। हमारा मानना है कि आरएसएस सरकार चलाता है। हर कोई जानता है कि किस संगठन के पीछे कौन है। आरएसएस और बीजेपी अलग नहीं हैं। वे हमेशा एक साथ चुनाव लड़ते हैं।
#watch | Delhi: On PM Modi's Nagpur visit, Congress leader Sandeep Dixit says, "Visiting RSS office is not news... We believe that RSS runs the government...Everybody knows who is behind which organisation. RSS and BJP are not separate. They always contest elections together..." pic.twitter.com/bryYZ0pDSw
— ANI (@ANI) March 29, 2025
प्रधानमंत्री 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 9 बजे नागपुर में स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद दीक्षाभूमि जाकर डॉ. बीआर आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के विस्तार भवन की आधारशिला रखेंगे। वे दोपहर 12:30 बजे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए रनवे सुविधा का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 3:30 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां वे 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
भोपाल में शराब दुकान खुलने को लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। मालवीय नगर स्थित दुर्गा मंदिर के सामने शराब दुकान खोलने पर महिलाओं ने काले झंडे दिखाए। महिलाओं का कहना है कि सामने माता जी का मंदिर है, यही से विधानसभा का रास्ता भी है।
सुकमा मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रायपुर में कहा कि जगदीश नाम का नक्सली मारा गया है, जिसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था और वह एसजेडसी (स्पेशल जोनल कमेटी) का सदस्य था। वह झीरम की घटना में भी शामिल था। वह 2023 में सुकमा में हुई घटना में भी शामिल था, जिसमें 10 जवान शहीद हुए थे, इसलिए यह एक बड़ी सफलता है।
#watch | Raipur: On Sukma encounter, Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma says, "A Naxalite named Jagdish has been killed, who had a reward of Rs 25 lakh on his head and was a member of the SZC (Special Zonal Committee). He was also involved in the Jhiram incident. He was also… pic.twitter.com/DZcOukyI0x
— ANI (@ANI) March 29, 2025
कठुआ के जूंथाना गांव में आतंकियों और सुक्षाबलों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू। आज तीसरा दिन हैं जहां लगातार आतंकियों को धरपकड़ के लिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा हैं। सूत्रों के अनुसार आतंकी इसी गांव के जंगल मे बनी गुफाओं में दो अलग अलग समूह में हैं ,अब फिर मुठभेड़ शुरू हो गई हैं। जम्मू डिविजन के कठुआ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबों के बीच मुठभेड़ जारी है। जुथाना इलाके के सुफैन गांव के पास सुरक्षाबलों के साथ यह मुठभेड़ चल रही है ।
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, कल से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो रहा है। बड़ी संख्या में हिंदू भक्त व्रत रखेंगे और देवी की पूजा करेंगे। ऐसे में मुंबई में सड़कों पर शवरमा के स्टॉल खुले हैं और वहां नॉनवेज बेचा जा रहा है, इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। अंधेरी ईस्ट में 250 से अधिक ऐसे शवरमा के स्टॉल हैं। आज हम इसके खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन जा रहे हैं और पुलिस से अनुरोध कर रहे हैं कि कम से कम नवरात्रि के दिनों में सड़कों पर नॉनवेज बेचने वाली दुकानों को बंद कराया जाए। कोई बंद रेस्टोरेंट में नॉनवेज बेचे, वो ऐसा कर सकता है, लेकिन नवरात्रि के दिनों में सड़कों पर नॉनवेज बेचना निश्चित रूप से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
#watch | Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena leader Sanjay Nirupam, says "From tomorrow, the holy festival of Navratri will start...A large number of Hindu devotees will observe fast and worship the goddess. In such a situation, Shawarma stalls are open on the roads in Mumbai and… pic.twitter.com/VS0kSUgiVv
— ANI (@ANI) March 29, 2025
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने कहा, हमने 16 नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद किए हैं। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। 2 जवान भी घायल हुए हैं, लेकिन वे अब खतरे से बाहर हैं। अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की आशंका है। मारे गए नक्सलियों की पहचान होने के बाद अधिक जानकारी साझा की जाएगी।
#watch | Chhattisgarh | Bastar IG Sundarraj P says, "...We have recovered 16 bodies of Naxalites and a huge cache of automatic weapons. A search operation is still on. 2 jawans have also sustained injuries, but they are out of danger now. There is the possibility of other… https://t.co/IdAAMXrU4z pic.twitter.com/O0AZYqSX1r
— ANI (@ANI) March 29, 2025
सुकमा मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह अमित शाह का संकल्प मार्च 2026 तक देश से सशस्त्र नक्सलवाद को खत्म करना है और हमारे सुरक्षा बल उसी दिशा में काम कर रहे हैं। जिस बहादुरी और साहस के साथ हमारे सुरक्षा बल काम कर रहे हैं, हम दिए गए समय में नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।
#watch | On Sukma encounter where 16 Naxalites have been neutralised today, Chhattisgarh deputy CM Arun Sao says, "The resolve of Union Home Amit Shah under the leadership of PM Modi is to eliminate armed naxalism from the country by March 2026, and our security forces are… pic.twitter.com/5uLy5ZN546
— ANI (@ANI) March 29, 2025
हरियाणा के गुरुग्राम में बसई चौक पर कई झोपड़ियों में आग लग गई।
#watch | Haryana | Several huts engulfed into fire at Gurugram's Basai Chowk. More details awaited pic.twitter.com/HtTCZSX3wC
— ANI (@ANI) March 29, 2025
कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर की है। खार पुलिस ने नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। खार पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। खार पुलिस ने कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया है, लेकिन वह अभी तक पेश नहीं हुए हैं।
अभिनेता सैफ अली खान के चाकू घोंपने के मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। अपने वकील के माध्यम से दायर याचिका में उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और उनके खिलाफ मामला मनगढ़ंत है। फिलहाल यह मामला बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है, लेकिन यह मुंबई सेशन कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद आज पहली बार पुरी आई और भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। मैंने भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम पूरे देश और दिल्ली को जिस प्रगति के पथ पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, वह सदैव स्पष्ट रहे। हम सब मिलकर विकसित दिल्ली के लिए काम करना शुरू कर रहे हैं।
#watch | Delhi CM Rekha Gupta says, "I am very fortunate that after assuming the responsibility of Chief Minister of Delhi, today I came to Puri for the first time and had darshan of lord Jagannath. I have prayed to the lord Jagannath that the path of progress on which we are… https://t.co/UTurmhUB66 pic.twitter.com/r8tUIwQxCH
— ANI (@ANI) March 29, 2025
दिल्ली के शाहदरा में विवेक विहार के एक घर में बेड-बॉक्स के अंदर महिला का शव मिला।
#watch | Delhi: A dead body of a woman was found inside the bed-box in a house in Shahdara's Vivek Vihar (Earlier visuals from the spot) https://t.co/pC4GMwt2La pic.twitter.com/MlpHZpj21E
— ANI (@ANI) March 28, 2025
बैंकॉक से आए यात्री सफ़दर ने कहा, मैं उस समय सड़क पर था। मैंने कुछ गगनचुंबी इमारतों को हिलते हुए देखा। एक अनंत पूल से पानी निकल रहा था। लोग डरे हुए थे कि कहीं इमारत गिर न जाए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। कुछ घंटों के लिए सार्वजनिक परिवहन बंद कर दिया गया था।
#watch | Kolkata: Myanmar-Thailand earthquake | A passenger coming from Bangkok, Safdar, says, "I was on the road at that time. I saw some skyscrapers shaking. There was water coming out of an infinity pool. People were scared that the building might collapse, but nothing like… pic.twitter.com/zzQV5CqukT
— ANI (@ANI) March 29, 2025
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि 12-13 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान, भारत और अमेरिका ने निष्पक्षता, राष्ट्रीय सुरक्षा और रोजगार सृजन सुनिश्चित करने वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को गहरा करने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य - 'मिशन 500' निर्धारित किया - जिसका लक्ष्य 2030 तक कुल दोतरफा वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार को दोगुना से अधिक करके 500 बिलियन डॉलर करना है। दोनों पक्षों ने 2025 की शरद ऋतु तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की पहली किस्त पर बातचीत करने की योजना की घोषणा की।
महाराष्ट्र के मुंबई में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कहा कि भारत ने हमेशा से ही कुछ बेहतरीन फैशन का प्रतिनिधित्व किया है। हम वाकई कुछ बेहतरीन कढ़ाई करते हैं और इसकी स्थिरता, कुछ बेहतरीन कार्डी गर्ल्स भारत से आती हैं। तो मुझे लगता है कि आप जानते हैं। हैंडलूम, यह सब यहां से आता है, इसलिए मुझे लगता है कि ये ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में वास्तव में बात की जानी चाहिए, संरक्षित किया जाना चाहिए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर रखा जाना चाहिए।
#watch | Lakmé Fashion Week | Mumbai, Maharashtra: Actress Malaika Arora says, "India has always represented some amazing fashion. We truly do some of the most amazing embroidery and its sustainability, some of the most amazing cardi girls come from India. So yeah, I think you… pic.twitter.com/WlQR2qBFmP
— ANI (@ANI) March 29, 2025