जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद देशभर में गम और आक्रोश का माहौल है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अब ‘CWC’ नहीं बल्कि ‘PWC’ बन गई है-‘पाकिस्तान वर्किंग समिति’।
सर्जिकल स्ट्राइक पर पूर्व सीएम चन्नी से उठाए थे सवाल
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान, उसकी सेना और आतंकियों के प्रति नरम रवैया उसका पुराना मोडस ऑपरेंडी है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का हर कदम पाकिस्तान के हित में जाता है और यह अब केवल संयोग नहीं रहा।
उन्होंने कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा कि यह बयान देश की सेना और वायु सेना का मनोबल तोड़ने वाला है। दरअसल, चन्नी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक “गलत” थी और उन्होंने इसके अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया। चन्नी ने यह भी कहा, “आपके देश पर बम गिर जाए और किसी को पता न चले, ऐसा कैसे हो सकता है? मैंने हमेशा इसका सबूत मांगा है।”
संबित पात्रा ने कहा कि जब भारत ने 2019 में पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तब पाकिस्तान में खलबली मच गई थी। पाकिस्तानी मंत्रियों और सेना के अधिकारियों ने भी इस कार्रवाई को स्वीकार किया था और आज भी वे इससे डरे रहते हैं। ऐसे में कांग्रेस द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को नकारना भारत की सैन्य प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाना है।
भाजपा प्रवक्ता का आरोप
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस बार-बार ऐसे बयान देकर पाकिस्तान के आतंकवादियों और सेना को “ऑक्सीजन” देने का काम करती है। उन्होंने कहा, “भले ही कांग्रेस और उसके नेता देश की जनता की भावनाओं को न समझें, लेकिन उन्हें ये अधिकार नहीं है कि वे बार-बार भारत की सेना के मनोबल को गिराए और राष्ट्रीय संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ करें।”
संबित पात्रा के इन तीखे हमलों के बाद राजनीतिक तापमान एक बार फिर गरमा गया है। आने वाले दिनों में कांग्रेस की प्रतिक्रिया और विपक्ष की रणनीति पर भी सबकी निगाहें रहेंगी।