---विज्ञापन---

Election Result 2023: आ गई नतीजे की घड़ी; राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में मतगणना सुबह 8 बजे से

Assembly Election Result 2023 : पांच में से चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रविवार सुबह 8 बजे से वोटो की गिनती शुरू हो जाएगी।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Apr 21, 2024 16:38
Share :

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में नई विधानसभा के गठन के लिए डाले गए वोटों की गिनती का समा आ गया है। अब हर किसी की नजर मतगणना के नतीजों पर टिकी हुई है। इन नतीजों को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वोटों की गिनती के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस और अन्य राजनैतिक दलों के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है। दोनों ही बड़ी पार्टियां मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने की आस लगाए बैठी हैं तो तेलंगाना में लगातार 10 साल से काबिज भारत राष्ट्र समिति (BRS) जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उम्मीद बांधे हुए है। इन्हीं उम्मीदों का फैसला करने के लिए रविवार सुबह आठ बजे से मध्य प्रदेश की 230 सीटों, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों, तेलंगाना की 119 सीटों और राजस्थान की 199 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू होगी। उधर, पांचवें राज्य मिजोरम में मतगणना को एक दिन आगे यानि सोमवार तक चुनाव आयोग पहले ही टाल चुका है।

कहां कब और कितना प्रतिशत मतदान हुआ?

गौरतलब है कि 7 नवंबर को पहले चरण में मिजोरम में सभी 40 सीटों और छत्तीसगढ़ की 90 में से नक्सलप्रभावित इलाके बस्तर की 20 सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई थी। इसके बाद 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ी की बाकी बची 70 सीटों के अलावा मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर विभिन्न पार्टियों की तरफ से मैदान में उतरे 2,533 उम्मीदवारों के लिए वोटिंग हुई थी। छत्तीसगढ़ में 75.08 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मध्य प्रदेश में 80 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपभोग किया। 25 नवंबर को राजस्थान की 200 में से 199 सीटों पर 1800 से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए 75.45 वोटिंग हुई तो हाल ही में सबसे आखिर में 30 नवंबर को तेलंगाना की 119 सीटों पर 2290 प्रत्याशियों के लिए 63. (tjc.org) 94 प्रतिशत मतदान हुआ है।

किस राज्य में कौन बड़े चेहरे चुनाव मैदान में?

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, गणेश सिंह और रीति पाठक, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और कई अन्य दिग्गज शामिल हैं। राजस्थान में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और वसुंधरा राजे सिंधिया चुनाव मैदान में हैं। तेलंगाना में चंद्रशेखर राव, केटी रामाराव, ए रेवंत रेड्डी, बंदी संजय कुमार, डी अरविंद और सोयम बापू राव फाइट कर रहे हैं।

News24 Whatsapp Channel

क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

उधर, इससे पहले देश के सबसे सटीक, सबसे भरोसेमंद और निष्पक्ष स्टेट एनालिसिस में न्यूज 24-टुडेज चाणक्या स्टेट एनालिसिस ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है। राजस्थान में कांग्रेस को 101 ± 12 सीटें और बीजेपी को 89 ± 12 सीटें और अन्य को 9 ± 7 सीटें मिलने की संभावना जताई है तो तेलंगाना में भी इस सर्वे के हिसाब से सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है।

First published on: Dec 03, 2023 12:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें