Smriti Irani Ask Me Anything: संसद के मानसून सत्र के दौरान फ्लाइंग किस विवाद के बाद स्मृति ईरानी काफी आक्रामक मूड में हैं। हाल ही में भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग (Smriti Irani Ask Me Anything) नाम से एक सेशन शुरू किया। सेशन के दौरान स्मृति से लोगों ने कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने बड़ी सादगी के साथ जवाब दिया, लेकिन एक यूजर के सवाल पर उन्हें काफी गुस्सा आ गया।
स्मृति बोलीं- वो मुझसे 13 साल बड़ी हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आस्क मी एनिथिंग सेशन में एक यूजर ने सवाल किया कि क्या आपने अपनी बचपन की सहेली के पति के शादी कर ली? इस सवाल पर स्मृति को गुस्सा आ गया। उन्होंने यूजर को इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मोना मेरे बचपन की सहेली नहीं है। मोना मुझसे 13 साल बड़ी है, इसलिए उनके मेरे बचपन की सहेली होने का कोई सवाल ही नहीं है।
उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं
स्मृति ने कहा कि वो (मोना) पारिवारिक हैं, पॉलिटिशियन नहीं हैं। इसलिए उन्हें इसमें मत घसीटो। मुझसे लड़ो, मेरे साथ बहस करो। मुझे नीचा दिखाओ, लेकिन अपने साथ एक ऐसे इंसान को गटर में मत घसीटो, जिसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। वो सम्मान की पात्र हैं।
स्मृति ने शुरू किया है आस्क मी एनिथिंग
बताया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्मृति ईरानी को उनके आस्क मी एनिथिंग के लिए तारीफें भी मिल रही हैं, क्योंकि इससे पहले किसी भी पॉलीटिशियन ने ऐसा नहीं किया। बता दें कि हाल ही में संसद के मानसून सत्र में फ्लाइंग किस को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा था।