AP Inter Result 2023: आंध्र प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने के बाद करीब 9 छात्रों ने अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग तरीकों से खुदकुशी कर ली। बता दें कि इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर (कक्षा 11 और 12) के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए हैं। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bie.ap.gov.in और www.bieap.apcfss.in पर उपलब्ध हैं।
छात्रों के सुसाइड का पहला मामला श्रीकाकुलम जिले के टेककली से आया था। यहां 17 साल के बी. तरुण नाम की छात्रा ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। जिले के दांदू गोपालपुरम गांव की रहने वाली बी तरुण इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की छात्रा थी और ज्यादातर पेपर में फेल होने से मायूस थी।
16 साल की लड़की ने फांसी लगाकर दी जान
विशाखापत्तनम जिले के मल्कापुरम पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिनादपुरम में 16 साल की ए. अखिलश्री ने अपने घर में फांसी लगा ली। अखिलश्री इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के कुछ विषयों में फेल होने के बाद परेशान थी। वहीं, विशाखापत्तनम के कंचारपालेम इलाके में 18 साल के बी. जगदीश ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जगदीश इंटरमीडिएट के दूसरे वर्ष में एक विषय में फेल हो गया था।
17 साल की छात्रा ने झील में कूदकर दी जान
इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की परीक्षा में एक विषय में फेल होने से निराश अनुषा (17) ने चित्तूर जिले में एक झील में कूदकर आत्महत्या कर ली। चित्तौड़ जिले के ही बाबू (17) ने इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष में फेल होने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं, टी. किरण (17) ने अनकापल्ली में अपने घर पर फांसी लगा ली, क्योंकि वह इंटरमीडिएट के फर्स्ट इयर में कम नंबर लाने के बाद से निराश था। बता दें कि आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट के फर्स्ट ईयर का पास परसेंटेज 61 और सेकंड ईयर का 72 रहा है। मार्च-अप्रैल में आयोजित परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।