---विज्ञापन---

देश

क्या है बैंक चीटिंग मामला? आरोपी अंगद सिंह चंडोक को USA से भारत लाई CBI

Bank Fraud Case: अंगद सिंह चंडोक ने संयुक्त राज्य अमेरिका में शरण मांगी। इसके बाद अंगद ने एक अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सहायता योजना के नाम पर अमेरिकियों को धोखा दिया। अंगद पर लोगों के जीवन भर की जमा पूंजी ठगने का आरोप है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: May 24, 2025 11:18
Angad Singh Chandok

Bank Fraud Case: बैंक चीटिंग मामले में सीबीआई कुख्यात क्रिमिनल अंगद सिंह चंडोक को भारत ले आई है। CBI चंडोक को USA से डिपोर्ट करके भारत लाई है। अंगद पर एक अंतरराष्ट्रीय तकनीकी सहायता योजना के जरिए अमेरिकियों को धोखा देने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना में बुजुर्गों की जमा पूंजी ठगी गई, जिसके चलते अंगद को 6 साल की सजा सुनाई गई थी।

USA से भारत हुआ डिपोर्ट

बैंक चीटिंग मामले में CBI कुख्यात क्रिमिनल अंगद सिंह चंडोक को USA से डिपोर्ट करके भारत लाई है। दरअसल, कैलिफोर्निया में अंगद सिंह चंडोक ने एक लंबे समय से चल रहे और मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का संचालन किया। ऑनलाइन तकनीकी सहायता योजनाओं के जरिए अमेरिकियों से लाखों डॉलर ठगे। इसके बाद इस पैसे को ट्रांसफर करने के लिए कुछ कंपनियों का निर्माण किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पायलट से लेकर CO ने पाकिस्तान को ऐसे चटाई धूल, ऑपरेशन सिंदूर में महिलाओं की बड़ी भूमिका

चंडोक के साथ इस काम में कम से कम पांच अन्य लोग भी शामिल थे। 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चंडोक ने बुजुर्ग व्यक्तियों को निशाना बनाकर किए गए घोटालों के पैसों को व्हाइट करने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का सहारा लिया। चंडोक को 19 अगस्त, 2019 को पैसे लूटने की साजिश रचने का दोषी पाया।

---विज्ञापन---

कमजोर लोगों को बनाया निशाना

यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी जैचरी ए. कुन्हा ने सुनवाई के दौरान कहा था कि ‘यह दुखद सच्चाई है कि हर दिन, दुनिया भर में धोखेबाज लोग कमजोर और बुजुर्ग अमेरिकियों को निशाना बनाते हैं, ताकि उन्हें उनकी बचत और आजीविका से वंचित किया जा सके। चंडोक जैसे अपराधी इन धोखाधड़ी योजनाओं का एक अनिवार्य हिस्सा हैं।’ रिपोर्ट में कहा गया कि ‘सरकारी सबूतों से पता चला कि केवल एक महीने में उसने लगभग 930,000 डॉलर की लूट की थी।’

ये भी पढ़ें: इंडिगो ने तुर्की की एयरलाइंस से लीज पर लिए हैं 2 विमान, तनाव के बीच मंत्री का बड़ा बयान आया सामने

First published on: May 24, 2025 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.