---विज्ञापन---

Andhra Pradesh: गाल पर काटा, घसीटा…टीचर से शिकायत करने पर चार छात्रों ने क्लास मॉनीटर की जमकर की पिटाई

Andhra youth bitten by classmates: हमलावर चारों छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। उनका आरोप था कि पीड़ित उनकी शिकायत टीचर से कहता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 20, 2024 21:01
Share :
Crime News

Andhra youth bitten by classmates: आंध्र प्रदेश में एक छात्र की उसके चार सहपाठियों ने जमकर पिटाई कर दी। हमलावार पीड़ित को जंगल में अधमरा छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पीड़ित अस्पताल में भर्ती है और अपनी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है। हमलावरों ने पीड़ित को करीब एक घंटे बंधक बनाकर रखा।

उसके साथ मारपीट करने की वीडियो बनाई। वीडियो वायरल होने पर मामला का खुलासा हुआ। चारों छात्रों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी छात्रों को उनके कॉलेज ने निलंबित कर दिया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दिन में जर्नलिस्‍ट… रात में रैपिडो टैक्‍सी ड्राइवर, प्रदीप को टक्कर मारने के बाद क्यों BMW छोड़ भागा ड्राइवर?

पीड़ित क्लास का मॉनिटर है

जानकारी के अनुसार ये मामला आंध्र प्रदेश के Dr BR Ambedkar Konaseema जिले का है। यहां पीड़ित Yuvaraju इलाके के ही Gudapalli गांव में रहता है। वह घर के पास ही AFDT Junior College का छात्र है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह अपनी क्लास का मॉनीटर है। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आई।

पत्थर से छात्र की पिटाई की

वीडियो के अनुसार युवाराजू के साथ क्लास में पढ़ने वाले चार छात्र उसे बहाने से जंगल में ले गए। जहां उन्होंने युवाराजू की जमकर पिटाई की। उनका आरोप था कि वह उनकी शिकायत टीचर से करता है। वीडियो के अनुसार हमलावरों ने युवाराजू के गाल और गर्दन पर काटा। उसके सिर, कमर पर पत्थर और पेड़ की डंटी से पिटाई लगाई।

छात्र की कमीज फाड़ दी और उस पर लात-घूंसे बरसाए

इतना ही नहीं उसकी कमीज फाड़ दी और जंगल में अधमरा छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित घर पहुंचा, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और उसे समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कॉलेज प्रशासन ने पीड़ित छात्र के परिजनों से बात की है। वहीं, घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है। चारों आरोपियों की काउंसलिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें: कौन है हाफिज गुल बहादुर? जिसने 17 Pakistani Soldiers को मारने की ली जिम्मेदारी

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 20, 2024 09:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें