---विज्ञापन---

देश

क्या है Akash और ये कितना खतरनाक? जिसने पाकिस्तान के हमले का दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा जवाबी ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई की रात भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की। इस सफलता में देश में निर्मित ‘आकाश’ वायु रक्षा प्रणाली ने निर्णायक भूमिका निभाई। आइए जानते हैं कितना ताकतवर है ये मिसाइल?

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 9, 2025 15:12
Akash Missile
Akash Missile

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए जवाबी ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई की रात भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की। लेकिन इन हमलों को भारतीय सेना और वायुसेना ने पूरी तरह विफल कर दिया। इस सफलता में देश में निर्मित ‘आकाश’ वायु रक्षा प्रणाली ने निर्णायक भूमिका निभाई।

आकाश मिसाइल हवाई खतरों से बचाने वाला भारत का स्वदेशी हथियार

---विज्ञापन---

बता दें कि ‘आकाश’ को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने तैयार किया। डीआरडीओ की ओर से विकसित ‘आकाश’ एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली है। इसे डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड की ओर से निर्मित मिसाइलों द्वारा विकसित किया गया है।

18,000 मीटर की ऊंचाई, 45 KM दूरी तक निशाना

---विज्ञापन---

‘आकाश’ बैटरी मिसाइल प्रणाली 18,000 मीटर की ऊंचाई पर 45 किलोमीटर दूर तक के विमानों को निशाना बना सकती है। इसमें लड़ाकू जेट, क्रूज मिसाइल और हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के साथ-साथ बैलिस्टिक मिसाइलों जैसे हवाई लक्ष्यों को बेअसर करने की क्षमता है।

कहीं भी जा सकता है आकाश

‘आकाश’ की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि यह कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसे LoC या अन्य सीमा पर ट्रक या टैंक जैसे वाहनों के जरिए लेकर जाया जा सकता है। इसका एडवांस वर्जन आकाश-NG 70 से 80 किमी तक मार कर सकता है। इसकी रफ्तार लगभग 2,500 किमी/घंटा है। यह 150 किमी दूर तक 64 लक्ष्यों को देख सकता है। यह एक साथ 12 मिसाइलों को दाग सकता है। मिसाइल में स्मार्ट गाइडेंस सिस्टम है, जिससे आखिरी पल में भी लक्ष्य को लॉक करने में मदद मिलती है।

एक बैटरी 64 लक्ष्यों को ट्रैक, 12 पर कर सकती है हमला

‘आकाश’ में एक राजेंद्र 3डी पैसिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे रडार और चार लॉन्चर होते हैं। इनमें से प्रत्येक में तीन मिसाइलें होती हैं। यह सभी आपस में जुड़ी होती हैं। प्रत्येक बैटरी 64 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकती है और उनमें से 12 पर हमला कर सकती है।

आकाश की खासियत

वॉर हेड: 60 किलोग्राम प्री-फ्रैगमेंटेड हाई एक्सप्लोसिव वॉर हेड
प्रणोदन: सॉलिड बूस्टर और इंटीग्रल रॉकेट या रैमजेट सस्टेनर मोटर

1. ऑपरेशनल रेंज: 45 किमी
2.अधिकतम गति: मैक 2.5
3. गाइडेंस सिस्टम मिड कोर्स: डेटालिंक के साथ कमांड मार्गदर्शन
4. टर्मिनल: सक्रिय रडार होमिंग
5. लॉन्च प्लेटफॉर्म: T-72 या BMP-2 चेसिस या हैवी मोबिलिटी ट्रक

 

 

 

First published on: May 09, 2025 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें