Airport Passengers Dinner on Tarmac Near Indigo Flight: दिल्ली में घने कोहरे के चलते ज्यादातर उड़ानों में देरी हो रही है। पैसेंजर्स को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ के बहस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। घने कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली उड़ानों में भी देरी हो रही है। इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़ कांड के बाद एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पैसेंजर एयरपोर्ट के टरमैक पर ही डिनर करते नजर आ रहे हैं।
इंडिगो विमान के ठीक बगल में डिनर
एक्स पर एक यूजर ने पैसेंजर्स का वीडियो पोस्ट किया है। जयेश नाम के यूजर ने लिखा- ”इंडिगो गोवा-दिल्ली के यात्री 12 घंटे की देरी से उड़ान भरने के बाद मुंबई की ओर डायवर्ट हो गए थे, इंडिगो विमान के ठीक बगल में डिनर कर रहे थे।” खास बात यह है कि पैसेंजर कुछ ही कदम की दूरी पर खाना खा रहे थे। ऐसे में ये किसी बस अड्डे से कम नजर नहीं आ रहा था। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की जा रही है।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
क्या होता है टरमैक?
एयरपोर्ट पर रनवे से साइड वाला एरिया टरमैक कहा जाता है। इस पर बस चलाने की अनुमति होती है। इस पर यात्रियों को पैदल चलने की अनुमति नहीं होती है। इसे सुरक्षा के लिहाज से प्रतिबंधित क्षेत्र माना जाता है। टरमैक पर केवल वाहन ही चल सकते हैं। जुलाई 2022 में दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के पैदल चलने की घटना सामने आई थी। इसके बाद डीजीसीए ने एयरलाइंस पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की थी। बता दें कि फ्लाइट्स में लगातार हो रही देरी के बाद डीजीसीए ने सोमवार को नई एसओपी जारी कर दी है।
ये भी पढ़ें: फ्लाइट में देरी हुई तो एयरलाइंस को WhatsApp से देनी होगी जानकारी, पढ़िए DGCA की पूरी SOP
ये भी पढ़ें: कौन है IndiGo फ्लाइट में पायलट को थप्पड़ मारने वाला साहिल कटारिया? हनीमून पर जा रहा था गोवा
ये भी पढ़ें: IndiGo की फ्लाइट में पायलट को थप्पड़ मारने के मामले में नया मोड़, रूस की महिला ने सुनाई आपबीती
ये भी पढ़ें: IndiGo पर केस करेंगे Ranvir Shorey, 10 घंटे तक हुई असुविधा पर भड़के एक्टर
ये भी पढ़ें: Indigo की फ्लाइट का 13 घंटे इंतजार, फिर भी नहीं भरी उड़ान तो पायलट को जड़ा थप्पड़, Watch Video