---विज्ञापन---

IndiGo पर केस करेंगे Ranvir Shorey, 10 घंटे तक हुई असुविधा पर भड़के एक्टर

Ranvir Shorey File Complaint Against IndiGo: एक्टर रणवीर शौरी का IndiGo के साथ एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा। अब एक्टर को इतना गुस्सा आ गया है कि उन्होंने इस एयरलाइन के खिलाफ केस करने का इरादा कर लिया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 15, 2024 18:46
Share :
Ranvir Shorey File Complaint Against IndiGo
एक्टर रणवीर शौरी अब IndiGo पर भड़क उठे हैं

Ranvir Shorey File Complaint Against IndiGo: बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने अब IndiGo पर अपनी गुस्सा निकाला है। एक्टर को हाल ही में फ्लाइट लेते हुए काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। उनकी फ्लाइट कई घंटों तक डिले होती रही जिसकी वजह से सभी यात्रियों को काफी गुस्सा आ गया। ऐसे में एक्टर रणवीर शौरी ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपना क्रोध जाहिर किया है और IndiGo के खिलाफ केस करने की धमकी दी है। बीते दिन उन्होंने इस एयरलाइन की वजह से काफी कुछ सहा है। अब अपने इस वायरल ट्वीट में उन्होंने फैंस को पूरा किस्सा सुनाया है।

यह भी पढ़ें: ‘MMS’ लीक होने पर Anjali Arora ने लिया एक्शन, यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स पर गिरेगी गाज

---विज्ञापन---

रणवीर शौरी का फूटा IndiGo पर गुस्सा

एक्टर ने बताया कि उनकी फ्लाइट दोपहर 2 बजे की थी। जिसके लिए उन्होंने 2 घंटे पहले ही चेक-इन कर लिया लेकिन उन्हें बताया गया कि खराब मौसम (कोहरे) की वजह से फ्लाइट 3 घंटे लेट हो गई है। एक्टर ने बताया कि इस बारे में उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने से पहले इन्फॉर्म नहीं किया गया था। लेकिन वो इस बात को समझे और कोई शिकायत नहीं की। फिर फ्लाइट शाम 5 बजे के लिए शेड्यूल की गई।। बाद में उन्हें बताया गया कि फ्लाइट अब 3 घंटे बाद यानी रात 8 बजे डिपार्ट करेगी! फिर एक्टर को शक हुआ कि उनके साथ धोखा हो रहा है क्योंकि दिन बढ़ने के साथ कोहरा छटने लगा था। तो उन्होंने एयरक्राफ्ट की रूटिंग जानने के लिए इंडिगो वेबसाइट चेक की जिसमें कहा गया था कि जिस विमान को उन्हें उड़ान भरनी थी वो कोलकाता से आ रहा था और कोहरे की कोई प्रॉब्लम नहीं थी और वो बेंगलुरु पहुंच चुका था।

बार-बार बदलता रहा फ्लाइट का टाइम

इसके बाद स्टाफ से पूछने पर उन्हें जवाब मिला कि वेबसाइट अपडेट नहीं की गई है। इतना ही नहीं एक्टर को पर्सनल गारंटी तक दी गई कि फ्लाइट लगभग 8 बजे टेक ऑफ करेगी। इसके बाद एक्टर अपने बेटे को लेकर चिंतित हो गए जो घर पर अकेला था। इसके बाद शाम 7 बजे फ्लाइट का वक्त बदलकर रात 9 बजे कर दिया गया। इसके बाद एक्टर पूरी तरह से घबरा गए और उन्होंने अपना आपा खो दिया। इसके बाद पर्सनल गारंटी देने वाले शख्स ने रणवीर शौरी से कहा कि अब वो एयरपोर्ट छोड़ चुके हैं और दूसरा स्टाफ सदस्य उनसे कांटेक्ट करेगा।

लीगल एक्शन लेंगे एक्टर

फ्लाइट का समय बार-बार बदलने का कारण ये था कि उनके पास पायलट नहीं था। हालांकि, बाद में उन्होंने एक्टर को विश्वास दिलाया कि अब एक पायलट आने वाला है और फ्लाइट रात 10:30 बजे उड़ान भरेगी। रणवीर शौरी ने किसी तरह अपने बेटे की देखभाल के लिए इंतजाम किया। एक्टर ने अपने इस पोस्ट में खुलासा किया है कि फ्लाइट ने निर्धारित समय से 10 घंटे बाद लगभग आधी रात को उड़ान भरी है। अब इस पोस्ट में एक्टर ने कहा है कि वो IndiGo के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह का स्टाफ पैसेंजर्स के साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रहा था।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 15, 2024 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें