महाराष्ट्र ATS ने 1 दिसंबर से 30 दिसम्बर तक मुंबई के विक्रोली, नासिक, नांदेड़ और संभाजीनगर समेत अन्य इलाकों में छापेमारी कर 43 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में कुल 19 केस दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।जांच के दौरान इन बांग्लादेशी नागरिकों ने पास से फर्जी दस्तावेजों पर बनवाए गए आधार कार्ड, पैन कार्ड और चुनाव पहचान पत्र मिला है।
Today 31 December Breaking News: आज साल का आखिरी दिन है और आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में 8 दिन से फंसी 3 साल की मासूम चेतना अभी तक बाहर नहहीं निकल पाई है। तालिबान ने एक नया आदेश जारी किया है कि लोग महिलाओं को काम देना बंद करें। जहां से महिलाएं दिखें, वहां खिड़कियां न बनाएं और मौजूदा खिड़कियों को बंद करें।
साउथ कोरिया में विमान हादसे के बाद 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। राष्ट्रपति ने सभी एयरलाइन की जांच का आदेश भी दिया है। एलन मस्क कहते हैं कि H1B वीजा प्रोग्राम खत्म होने जैसा समझो, इसमें सुधार की जरूरत है। हर साल करीब 45 हजार भारतीय इस वीजा पर अमेरिका जाते हैं। इसके अलावा आज 31 दिसंबर को दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
अलीगढ़ में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के छात्रों की 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। कड़ाके की ठंड के चलते जिला प्रशासन ने ये निर्देश जारी किए हैं। हालांकि इस दौरान शिक्षक व अन्य स्टाफ स्कूल में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य करेंगे।
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सभी को बधाई देते हुए युवाओं से स्पेशल अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नए वर्ष का जश्न खुशी और ज़िम्मेदारी के साथ मनाए। युवा शराब पीकर गाड़ी न चलाए, हेलमेट का इस्तेमाल करें और ओवरस्पीडिंग न करें।
चुनाव आयोग ने दिल्ली के बिंदापुर इलाके में 2 लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया है कि उन्होंने आयोग कार्यालय में फर्जी दस्तावेज जमा किये थे।
अयोध्या में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा का लक्ष्य केवल भाजपा को दिल्ली में हराने का होगा। INDIA गठबंधन भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगा। कैसे भाजपा हारे, यह समाजवादी पार्टी की रणनीति होगी।
बिहार सरकार ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड को भंग कर दिया है। जानकारी के अनुसार सरकार ने अखिलेश जैन को बोर्ड के प्रशासक पद से हटा दिया है। जारी आदेश के अनुसार विधि विभाग के सचिव अंजनी कुमार सिंह तात्कालिक रूप से प्रशासक नियुक्त किया गया है।
दिल्ली मेट्रो को लेकर नई निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के नए निर्देशों के अनुसार, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन आज रात यानी 31 दिसंबर 2024 की रात 12 बजे तक यात्रियों के लिए खुला रहेगा, हालांकि गेट नंबर 5 और 6 बंद रहेंगे। यह कल जारी की गई पूर्व अधिसूचना में संशोधन है, जिसके अनुसार राजीव चौक स्टेशन को आज रात 8 बजे से यात्रियों के लिए बंद किया जाना था, लेकिन अब इसे रात 12 बजे बंद किया जाएगा।
दिल्ली में आज से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना शुरू हो गई है। आज से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए। खुद अरविंद केजरीवाल ने मरघट वाले बाबा के दर्शन करके योजना की शुरुआत की। रजिस्ट्रेशन पोर्टल को हरी झंडी दिखाई। वहीं केजरीवाल की घोषणाओं पर विरोध दल सवाल भी उठा रहे हैं।
संभल की शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट को जनवरी के पहले सप्ताह में चंदौसी कोर्ट में पेश किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिसके बाद इसे 6 जनवरी से पहले कोर्ट में पेश करने की कवायद है, जिसके लिए 2 जनवरी या 3 जनवरी दोनों में से कोई भी तारीख भी हो सकती है। क्योंकि 6 जनवरी से पहले यही दोनों तारीख कोर्ट में कार्यदिवस की हैं।
उज्जैन में मंगलवार सुबह एक पिकअप पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 14 घायल हैं, इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज महिदपुर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि पिकअप में 24 लोग सवार थे। चालक फरार है।
हादसा महिदपुर तहसील के डेलची गांव में सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। पिकअप मजदूरों को लेकर रतलाम जा रही थी। स्पीड तेज होने के चलते पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ऊतरकर पलट गई। मजदूर नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।
देश के पहले ग्लास ब्रिज का तमिलनाडु में उद्घाटन हुआ है। यह ब्रिज 2 विद्वानों के स्मारकों के बीच समुद्र के ऊपर बना है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार शाम को कन्याकुमारी के तट पर विवेकानंद रॉक मेमोरियल और 133 फीट ऊंची तिरुवल्लुवर प्रतिमा को जोड़ने वाले 77 मीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े कांच के पुल का उद्घाटन किया। राज्य सरकार द्वारा 37 करोड़ रुपये की लागत से इस ब्रिज को बनाया गया और दिवंगत मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि द्वारा तिरुवल्लुवर प्रतिमा के अनावरण की रजत जयंती के अवसर पर इस ब्रिज का अनावरण किया गया।
अरविंद केजरीवाल को चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई। यह कमेंट करते हुए दिल्ली भाजपा ने एक पोस्टर जारी किया है। साथ ही केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्हें चुनावी हिंदू बताया। भाजपा ने कहा कि जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जो खुद प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं था। जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद कैसे आ गई?
बिहार के कैमूर में शराब की खेप पकड़ी गई है। नववर्ष में शराब तस्करों के मंसूबों पर उत्पाद विभाग ने पानी फेर दिया है। क्योंकि विभाग की टीम ने ट्रक के डाला में छिपा कर रखी गई अंग्रेजी शराब जब्त की है और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। लगभग 1000 लीटर शराब जब्त की गई है।
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाएंगे। अदालत ने उन्हें महाभियोग लगाकर निलंबित किया है। हालांकि वारंट जारी कर दिया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस इस पर अमल कर पाएगी या नहीं। राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा ने पहले 3 तलाशी वारंटों का पालन करने से इनकार कर दिया है।
भारतीय सेना ने सूर्य किरण के 18वें संस्करण की तैयारी कर ली है और 334 कर्मियों वाली टुकड़ी आज सुबह संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए रवाना भी हो चुकी है। इस बार सैन्य अभ्यास नेपाल के सलझंडी में होगा। आज 31 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक भारतीय सेना प्रैक्टिस करेगी।
शिमला के कुफरी में पंजाब के टूरिस्ट और दुकानदार आपस में भिड़ गए। पुलिस ने पंजाब मूल के 4 पर्यटकों को 3 दुकानदारों पर चाकू से हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना पर्यटकों और दुकानदारों के बीच बर्फ से बचाव करने वाले जूते किराए पर लेने को लेकर हुई असहमति के बाद हुई, जो बाद में तीखी बहस और मारपीट में तब्दील हो गई। झड़प के दौरान पर्यटकों ने दुकानदारों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।