50% टैरिफ लागू होने से एक दिन पहले वर्चुअल भारत-अमेरिका 2+2 अंतर-सत्रीय वार्ता आयोजित की गई। इस बात पर सहमति बनी कि भारत और अमेरिका रक्षा सहयोग बढ़ाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए, भारत-अमेरिका प्रमुख रक्षा साझेदारी के लिए एक नए दस-वर्षीय ढाँचे पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके साथ ही, रक्षा उद्योग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा क्षेत्रीय सहयोग के साथ-साथ सूचना साझा करना भी समझौते में शामिल है।
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: नमस्कार, 26 अगस्त दिन मंगलवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। वहीं दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के राष्ट्रीय संवाद का पहला दिन है। दूसरी ओर, आज कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वोट अधिकार यात्रा में हिस्सा लेंगी। वे सुपौल, मधुबनी दरभंगा में यात्रा जॉइन करेंगी। आज ही भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान अपनी अंतिम उड़ान भरेगा।
इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
रूसी राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक होने की संभावना है। यह बैठक चीन के तियानजिन शहर में होने वाले SCO सम्मेलन के दौरान होगी। दोनों नेताओं की यह संभावित मुलाकात द्विपक्षीय संबंधों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बर्धमान में सरकारी परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा,' मैं भाषा विवाद स्वीकार नहीं करूंगी, मैं बांग्ला भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगी। आज आप सत्ता में हैं इसलिए बंगाल के साथ ऐसा कर रहे हैं, आप बंगाल का सारा पैसा रोक रहे हैं।'
#watch | बर्धमान: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में कहा, "मैं भाषा विवाद स्वीकार नहीं करूंगी, मैं बांग्ला भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगी, आज आप सत्ता में हैं इसलिए बंगाल के साथ ऐसा कर रहे हैं, आप बंगाल का सारा पैसा रोक रहे… pic.twitter.com/kGzkomP1KV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2025
बिहार की राजधानी पटना से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कहा,'मैं राहुल गांधी के हिम्मत की दाद देता हूं, पहले चोरी करना और फिर सीना जोरी करना। बिहार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी गाली देते हैं फिर भी वराहुल गांधी उन्हें लेकर घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि बिहार में वोट चोरी हो रही है। कांग्रेस ने दशकों तक बिहार और अन्य राज्यों के गरीबों के वोट चुराए।
#watch | पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "मैं राहुल गांधी के हिम्मत की दाद देता हूं, पहले चोरी करना और फिर सीना जोरी करना। बिहार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी गाली देंगे... फिर भी वे(राहुल गांधी) उन्हें लेकर घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि बिहार में… pic.twitter.com/N5EhKb7PgO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2025
लखनऊ पहुंचे इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी सुदर्शन रेड्डी ने आज कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की
इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद कहा कि यह चुनाव हार या जीत का नहीं है, बल्कि सिद्धांतों का है। उन्होंने कहा कि जो भी न्याय के पक्षधर लोग होंगे वो अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट करेंगे।
सुदर्शन रेड्डी ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से चुने हुए नेताओं का समर्थन लेने आए हैं। अखिलेश यादव के बिना यह सब संभव नहीं था। सुदर्शन रेड्डी आज सुबह ही एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद वह कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचे।
अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले को लेकर मोदी सरकार पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज इस मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव करेंगे। इस बैठक में भारतीय निर्यातकों पर बढ़ते टैरिफ के असर का आकलन और उससे निपटने के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। सरकार पहले ही एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और निर्यातकों से परामर्श कर चुकी है। अब अगला कदम तय करने के लिए पीएमओ की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। मोदी सरकार का फोकस एक तरफ अमेरिका के टैरिफ दबाव से निपटने पर है तो दूसरी तरफ रूस समेत नए बाजारों में भारतीय सामानों की पैठ बढ़ाने पर भी है।
प्रधानमंत्री मोदी 29 और 30 अगस्त 2025 को जापान की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री की यह 8वीं जापान यात्रा होगी। इस सम्मेलन में दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, तकनीक, नवाचार और वैश्विक विषयों पर चर्चा होगी। इस बार प्रधानमंत्री के कुछ कार्यक्रम Tokyo के बाहर भी हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 31 Aug और 1 सितंबर के बीच चीन के शहर Tianjin में होंगे, जहां SCO शिखर बैठक 1 सितंबर को होगी। प्रधानमंत्री इस दौरान कुछ द्वीपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने 'युद्ध पर तकनीक का प्रभाव' विषय पर आयोजित रण संवाद 2025 में भाषण दिया। उन्होंने युद्ध रणनीति पर तकनीक के प्रभाव पर प्रकाश डाला और स्पष्ट किया कि भविष्य के युद्धक्षेत्र सेवा सीमाओं को नहीं पहचानेंगे। उन्होंने संयुक्त प्रशिक्षण, एआई, साइबर और क्वांटम को संस्थागत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। मजबूत नागरिक-सैन्य एकीकरण के लिए सुदर्शन चक्र पर जोर देते हुए भविष्य के युद्धों में जीत हासिल करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में क्षमताए विकसित करने पर जोर दिया।
दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इंटर स्टेट ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिनसें लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं। दिल्ली के सेंट्रल जिले की पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। लगातार शिकायतों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम का गठित करके कार्रवाई की और आरोपी को दबोच लिया।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते सभी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पुलिस की ओर से अनाउंसमेंट की जा रही है कि जो लोग नदी के किनारे रहते हैं, वह अलर्ट रहें। अपने बच्चों को घरों के अंदर रखें। नदी किनारे न जाए और अपने मवेशियों को लेकर भी न जाएं। अचानक भूस्खलन होने से फ्लैश फ्लड आने का खतरा है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वोटर अधिकार यात्रा जॉइन करने के लिए बिहार पहुंच गई हैं। वे सुपौल और दरभंगा में यात्रा को जॉइन करेंगी। उनके साथ यात्रा का हिस्सा बनने के लिए रेवंत रेड्डी भी आए हैं। बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा बिहार में 17 अगस्त को शुरू हुई थी, जो 16 दिन बाद 25 से ज्यादा जिलों को कवर करके खत्म होगी।
म्यांमार में आज सुबह करीब 3 बजे भूकंप के झटके लगे हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप आने की पुष्टि की और बताया कि भूकंप 25 किलोमीटर की उथली गहराई में आया है।
दिल्ली सरकार ने ड्राफ्ट स्टार्ट-अप पॉलिसी 2025 जारी की है, जिसके तहत 200 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड प्रस्तावित है। 10 साल में 5000 स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने का लक्ष्य है। साल 2035 तक दिल्ली को वैश्विक इनोवेशन हब बनाने की योजना है। स्वास्थ्य, फिनटेक, ई-वेस्ट, लॉजिस्टिक्स, गेमिंग, ग्रीन टेक्नोलॉजी और रोबोटिक्स प्रमुख फोकस सेक्टर रहेंगे। AI, मशीन लर्निंग, IoT और ड्रोन टेक्नोलॉजी पर भी जोर रहेगा। स्टार्ट-अप्स को ऑफिस किराये पर 3 साल तक 10 लाख रुपये सालाना रिइम्बर्समेंट मिलेगा। भारतीय पेटेंट पर 1 लाख और अंतरराष्ट्रीय पेटेंट पर 3 लाख रुपये की मदद मिलेगी।
उत्तराखंड के उतरकाशी में भारी बारिश के चलते नेशनल हाईवे-108 भटवाड़ी में नलूण के पास बंद हो गया है, जिसे खोलने के लिए बीआरओ मशीन तैनात कर दी गई है। यमनोत्री मार्ग नारद चट्टी/जंगल चट्टी के पास अवरुद्ध है। श्यानाचट्टी में रात को बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया। वर्तमान समय मे जनपद मुख्यालय सहित समस्त तहसील के अन्तर्गत आने वाले गांवों और हर्षिल, स्यानाचट्टी में हल्की बारिश जारी है।
INDIA ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। वे चुनाव जीतने के लिए अपने पक्ष में समर्थन जुटा रहे हैं। इसके लिए वे कई पार्टियों के अध्यक्षों से मिल चुके हैं। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होगा।










