राजस्थान में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद आला नौकरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। शुक्रवार रात 48 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए।
शिखर अग्रवाल को सीएमओ से हटाकर एसीएस, उद्योग विभाग में भेजा गया है।जबकि अखिल अरोड़ा को एसीएस, सीएमओ नियुक्त किया गया है। अरोड़ा अब सीएमओ के साथ पीएचईडी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद एपीओ की गई अर्चना सिंह को अब कार्मिक विभाग में नियुक्ति दी गई है। एसीएस प्रवीण गुप्ता को भी pwd के साथ अब अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए पर्यटन विभाग की कमान सौंपी गई है। नवीन जैन को वित्त विभाग से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में सचिव बनाया गया है। भरतपुर व कोटा के संभागीय आयुक्त बदले गए हैं।










