पूर्वी ताइवान के ताइतुंग शहर में आज सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया - भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी हॉल से 10.1 किलोमीटर उत्तर में 11.9 किलोमीटर की गहराई पर। सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट दिखा कि झटके के दौरान ताइपे सहित पूरे द्वीप पर इमारतें हिलीं, जबकि ताइतुंग काउंटी में स्थानीय दुकानों को मामूली नुकसान पहुंचा। ताइवान 'रिंग ऑफ फायर' क्षेत्र में स्थित है, जहां भूकंपीय गतिविधियां आम हैं।
Breaking News: आज 25 दिसंबर है। बीती रात तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा हो गया। त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे पर सीएम एमके स्टालिन ने दुख जताया है। मृतकों के परिवार को 3-3 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। इधर, यूपी में एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी के आवास पर धोबी समाज के विधायक नेताओं की बैठक हुई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मप्र दौरे पर रहेंगे। राजधानी भोपाल में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
आज की हर छोटी-बड़ी अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड के संबंध में देहरादून के नेहरू कॉलोनी पुलिस स्टेशन में सहारनपुर निवासी उर्मिला सनावर और हरिद्वार के ज्वालापुर से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौर की शिकायत के बाद की गई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में निराधार और मानहानिकारक आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया है।
Bangladesh Nationalist Party (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 15 वर्ष से ज्यादा के निर्वासन के बाद आज ढाका लौट रहे हैं। रहमान लंदन के हिथ्रो हवाई अड्डे से बिमान बंगलादेश एयरलाइंस की उड़ान से Dhaka के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके साथ उनकी पत्नी जुबेदा रहमान और पुत्री जाईमा रहमान भी हैं।
दिल्ली के नरेला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। आउटर नॉर्थ जिला के नरेला थाना पुलिस को वांछित बदमाशों की सूचना मिली थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तीन राउंड फायर किए, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों की पहचान अफजल उर्फ इमरान और चंदन उर्फ काकू के रूप में हुई है। दोनों नरेला थाना के कुख्यात अपराधी बताए जा रहे हैं। मौके से दो पिस्टल, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और खाली कारतूस बरामद किए गए। दोनों को पहले आरएचसी अस्पताल और फिर बीएसए अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बांग्लादेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। इसी हिंसा के बीच गृह मंत्रालय के विशेष सहायक खुदाबख्श ने इस्तीफा दिया है।
यूुपी में एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी के आवास पर धोबी समाज के विधायक नेताओं की हुई बैठक। यह बैठक सामाजिक समरसता बैनर तले हुई। विधायक बंबालाल दिवाकर ने अपने कहा कि समाज के सभी लोगों को मिलकर अपना कर्तव्य निभाना हैं,23 फरवरी 2026 को राजधानी लखनऊ में आयोजित संत गाडगे जी महाराज की जयंती पर अधिक से अधिक लोगों आना है और जोड़ना है,समाज के हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने त्रिची-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुड्डालोर जिले के एलुथुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि मृतकों के परिवारों को 3 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल तथा अस्पताल में इलाज करा रहे प्रत्येक व्यक्ति को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से 1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए।
Tamil Nadu CM MK Stalin expressed condolences on the demise of nine people in a road accident near Eluthur village, Cuddalore district, on the Trichy-Chennai National Highway. The Chief Minister ordered that a sum of Rs 3 lakh be provided to the families of the deceased and Rs… pic.twitter.com/QmAAXNwmnh
— ANI (@ANI) December 25, 2025










