---विज्ञापन---

राजस्थान में पतंगबाजी के दौरान दो बच्चों की मौत

आज के दिन साल 2007 में रावलपिंडी के पास पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने गुरुवार को 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 27, 2024 22:57
Share :
Breaking News LIVE Updates

देश दुनिया से जुड़ी खबरों में आपका स्वागत है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन हो गया। 92 साल की उम्र में उन्होंने बीती रात आखिरी सांस ली। बॉलीवुड स्टार सलमान खान का 59वां जन्मदिन मनाया गया। देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत में सुधार हुआ। वे बीती रात 14 दिन बाद अपोलो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने भ्रामक विज्ञापन के लिए 3 कोचिंग संस्थानों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

22:55 (IST) 27 Dec 2024
जम्मू-कश्मीर में आया भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शुक्रवार की रात 9:06 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया।

22:52 (IST) 27 Dec 2024
राजस्थान में पतंगबाजी के दौरान दो बच्चों की मौत

राजस्थान के बारां में पतंगबाजी के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। बोरिना गांव कपिथ और सेवन नाम के 14-15 वर्ष के दो बच्चे पतंगबाजी के दौरान अपनी फंसी पतंग को सरिए से उतार रहे थे। इसी दौरान सरिया लाइट तार से भिड़ गया, जिससे लाइट से दोनों की मौत हो गई। सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

22:50 (IST) 27 Dec 2024
जयराम रमेश ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आज शाम हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव।

14:32 (IST) 27 Dec 2024
गुजरात के राजकोट में स्कूल बस हादसा

गुजरात में राजकोट के कलावड़ रोड पर दानकोट पाटिया के पास इनोवेटिव स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस एक खंभे से टकरा गई, जिसके बाद बस के अंदर बैठे टीचर्स और बच्चे घायल हुए। बस ने एक एक्टिवा को भी टक्कर मार दी। घायल छात्रों और शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

14:24 (IST) 27 Dec 2024
संसद के बाहर आत्मदाह करने वाले की मौत

दिल्ली में संसद भवन के पास खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने वाले जितेंद्र की गुरुवार रात को मौत हो गई। 25 दिसंबर को उसने संसद भवन के पास रेलवे भवन के सामने खुद को आग लगा ली थी, जिसमें वह 95 फीसदी तक झुलस चुका था। उसका इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था, लेकिन 2 दिन से उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। बीती रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

14:10 (IST) 27 Dec 2024
वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश!

वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची हुई है। राजस्थान में बूंदी के पास बड़ा हादसा हो सकता था। कोटा रेल मंडल में बूंदी-तालेड़ा स्टेशनों के बीच वंदे भारत ट्रेन लोहे के टुकड़े से टकराते-टकराते बच गई। पटरी पर रखा मिला टुकड़ा टाइबार फेंसिंग का था। ट्रेन चालक ने समय रहते उसे देख लिया और ट्रेन रोक कर निरीक्षण किया। फेंसिंग के टुकड़े को पटरी से हटाने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। घटना की जांच के आदेश रेल मंत्रालय ने दिए है।
13:39 (IST) 27 Dec 2024
आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत

पाकिस्तान में लश्कर के आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई थी। वह लश्कर का डिप्टी चीफ था और वर्तमान में पाकिस्तान में छिपकर रह रहा था। आज सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से मक्की की मौत होने की खबर सामने आई।

13:01 (IST) 27 Dec 2024
बारामूला में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। बारामूला के हेवन शेरी इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है, क्योंकि सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला है।
12:23 (IST) 27 Dec 2024
स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटने का कार्यक्रम रद्द

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण केंद्र सरकार ने शुक्रवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए हैं। PM नरेंद्र मोदी की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 राज्यों के 50 हजार गांवों में 58 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटने का कार्यक्रम भी रद्द हो गया है। शुक्रवार सुबह हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया।

11:43 (IST) 27 Dec 2024
आगरा में मिले सोने-चांदी के सिक्के

आगरा में गौशाला निर्माण की जमीन को ट्रैक्टर से समतल करने के दौरान सोने चांदी के सिक्के मिले हैं, जो ब्रिटिश हुकूमत के दौरान के बताए गए हैं। मटके में मिले सिक्कों को गौशाला निर्माण करने वाले ठेकेदार और ग्रामीणों द्वारा छुपाने का आरोप है। जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने पुलिस को शिकायत दी। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। थाना बसई अरेला क्षेत्र के प्राचीन चामुंडा मंदिर का मामला है।

10:58 (IST) 27 Dec 2024
जयपुर में स्कूल बस पुलिया से टकराई

राजस्थान के जयपुर में चौमूं के NH 52 भोजलावा कट पर शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस के ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुलिया में घुस गई। हादसे में 6 स्टूडेंट्स सहित 8 लोग घायल हुए हैं। बस में करीब 30 से अधिक बच्चे सवार थे। लोगों की मदद से गंभीर घायलों को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। स्कूल बस सारांश कोचिंग इंस्टीट्यूट की बताई जा रही है।

10:16 (IST) 27 Dec 2024
BSF के हेड कॉन्स्टेबल ने सुसाइड किया

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF के हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। मृतक कृष्ण कुमार (44) होशियारपुर (पंजाब) के निवासी थे। 173वीं बटालियन के कृष्ण कुमार शाहगढ़ एरिया में भानु सीमा चौकी पर पोस्टेड थे। वे 24 साल से BSF में थे। शाहगढ़ थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया कि सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। शव को रामगढ़ हॉस्पिटल में रखवाया गया है।

09:28 (IST) 27 Dec 2024
यमन में बमबारी में बाल-बाल बचे WHO प्रमुख

यमन में एयरपोर्ट पर हुई बमबारी में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस बाल-बाल बच गए। विमान में सवार होते समय हमला हुआ। वहीं इस हमले में 2 लोगों की मौत होने की भी खबर सामने आ रही है। टेड्रोस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारी टीम यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने और बंदियों की रिहाई के लिए बातचीत करने का मिशन पूरा कर चुकी थी। हम सना से उड़ान भरने वाले थे, जब हवाई अड्डे पर बमबारी हुई।

08:56 (IST) 27 Dec 2024
सूरत में गैस लीक से 4 घायल

गुजरात के सूरत के गोडादरा इलाके में गैस लीक होने से लगी आग में 4 लोग घायल हो गए हैं। खुदाई के दौरान गैस लीक हुई और अचानक से आग लग गई। भूमिगत केबल बिछाने के दौरान भूमिगत गैस पाइपलाइन में दरार आने से अचानक आग लगी। आग लगने से 4 लोग झुलस गए और 5 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। यह घटना गोडादरा सिनेमा रोड पर हुई। घायलों में एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 2 बच्चे और उनके माता-पिता शामिल हैं। माता-पिता को मामूली चोटें आईं, जबकि बच्चे ज़्यादा गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

08:47 (IST) 27 Dec 2024
इजराइल PM नेतन्याहू की पत्नी के खिलाफ जांच के आदेश

इजराइल के अटॉर्नी जनरल ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी के खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया है। उन पर इजराइली नेता के भ्रष्टाचार के मुकदमे में राजनीतिक विरोधियों और गवाहों को परेशान करने का शक है। इजराइली न्याय मंत्रालय ने गुरुवार देर रात यह घोषणा की। इसमें कहा गया कि जांच सारा नेतन्याहू के बारे में हाल ही में यूवीडीए जांच कार्यक्रम की रिपोर्ट के निष्कर्षों पर केंद्रित होगी।

07:53 (IST) 27 Dec 2024
आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक

आज सुबह 11 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और रणनीति बनाई जाएगी।
06:59 (IST) 27 Dec 2024
लाल कृष्ण आडवाणी अस्पताल से डिस्चार्ज

देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं। गत 14 दिसंबर को उन्हें तबियत बिगड़ने पर दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लालकृष्ण आडवाणी 97 साल के हैं और उन्हें पीछे 4-5 महीनों में कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। अगस्त के महीने में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 27, 2024 06:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें