---विज्ञापन---

देश

‘2027 के चुनावों में भाजपा का होने जा रहा सफाया’, सुप्रीम कोर्ट पर क्या बोले अखिलेश यादव?

बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद देशव्यापी प्रदर्शन करेगा। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ जनसभा करेंगे। इटली की राजधानी रोम में ईरान और अमेरिका के बीच न्यूक्लियर डील को लेकर बातचीत होगी।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 19, 2025 23:25
Breaking News Live Updates

नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Mains सेशन 2 का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। 25 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ जनसभा करेंगे। इटली की राजधानी रोम में ईरान और अमेरिका के बीच न्यूक्लियर डील को लेकर बातचीत होगी। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार जारी है। हिंदू नेता का अपहरण करके बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद देशव्यापी प्रदर्शन करेगा। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

23:24 (IST) 19 Apr 2025
'2027 के चुनावों में भाजपा का होने जा रहा सफाया', सुप्रीम कोर्ट पर क्या बोले अखिलेश यादव?

वक्फ संशोधन अधिनियम पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार भाजपा का 2027 के चुनावों में सफाया होने जा रहा है। हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और फैसला मुसलमानों के पक्ष में होगा। भाजपा घबराई हुई है, क्योंकि उनके पास महंगाई, बेरोजगारी के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है।

16:47 (IST) 19 Apr 2025
मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, फोरलेन पर टकराईं 4 गाड़ियां, 2 की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में फोरलेन पर चार गाड़ियां टकराईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह घटना कांटी थाना क्षेत्र के कांटी पूल पर हुई। तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार में इतनी तेज टक्कर मारी कि कार हवा में उछलकर दो मोटरसाइकिल से टकराते हुए रेलिंग पर चढ़ गई। कार की टक्कर से बाइक एक युवक और दूसरे बाइक पर बैठी एक महिला की मौके पर मौत हो गई।

16:42 (IST) 19 Apr 2025
नागपुर के भांडेवाडी डंपिंग यार्ड में लगी आग

महाराष्ट्र के नागपुर स्थित भांडेवाडी डंपिंग यार्ड में भीषण आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

16:16 (IST) 19 Apr 2025
सीलमपुर मर्डर केस में पुलिस हिरासत में भेजी गई 'लेडी डॉन' जिकरा

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय लड़के की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई 'लेडी डॉन' जिकरा को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए उसकी हिरासत मांगी।

15:42 (IST) 19 Apr 2025
'महिलाओं-बच्चों के साथ अत्याचार-अन्याय हुआ', मुर्शिदाबाद हिंसा पर क्या बोलीं विजया रहाटकर?

मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मिलने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा कि मैंने पीड़ितों, खासकर महिलाओं और बच्चों से मुलाकात की। उनके साथ अत्याचार और अन्याय हुआ है। मैं उन्हें यह बताने आई हूं कि हम सब उनके साथ हैं और वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने उनकी मदद नहीं की। इस दौरे के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट आएगी, हमें सैकड़ों शिकायतें मिलीं।

13:58 (IST) 19 Apr 2025
दिल्ली में क्रॉस बॉर्डर ड्रग सिंडिकेट गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने क्रॉस बॉर्डर ड्रग सिंडिकेट को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने इस सिंडिकेट के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में ड्रग के एक बड़े सिंडिकेट को चलाते थे। पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन, मोबाइल फोन और डेटा रिकवर किया गया है। क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इस रैकेट को बस्ट किया है।

13:01 (IST) 19 Apr 2025
गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में हादसा

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में हादसा में हुआ है। देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे में चालक शिवम की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों युवक भोजपुर के रहने वाले थे और मोदीनगर मिल से गन्ना डालकर लौट रहे थे। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

12:06 (IST) 19 Apr 2025
दिल्ली हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से हुए हादसे पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि दर्दनाक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राहत एवं बचाव कार्यों में DDMA, NDRF, DFS और अन्य एजेंसियाँ सतत रूप से जुटी हैं। सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दें।

11:16 (IST) 19 Apr 2025
मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से मिले राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस मालदा पहुंचे थे। 2 दिन के दौरे पर आज राजपाल मुर्शिदाबाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। ग्राउंड जीरो से राज्यपाल ने सभी लोगों से मुलाकात की। इसके साथ ही NCW की टीम महिलाओं से मिलने पहुंची। बता दें कि हिंसा में तीन लोगों की जान गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए। राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भी जायजा लेने पहुंची। वहीं टीएमसी राज्यपाल के दौरे पर सवाल उठा रही है और इसे बंगाल को बदनाम करने की साजिश बता रही है।

09:59 (IST) 19 Apr 2025
जेलेंस्की को बड़ा झटका देंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है और यह झटका रूस के राष्ट्रपति पुतिन को तोहफा होगा। दरअसल, अमेरिका यूक्रेन के साथ शांति समझौते के तहत क्रीमिया पर रूसी नियंत्रण को मान्यता देने को तैयार है। युद्ध विराम के प्रस्तावित रूपरेखा से परिचित एक अधिकारी ने यह जानकारी साझा की।

08:58 (IST) 19 Apr 2025
बांग्लादेशी व रोहिंग्याओ के खिलाफ विहिप का प्रदर्शन

कुशीनगर में बांग्लादेशी व रोहिंग्याओ के खिलाफ विहिप का प्रदर्शन जारी है। 8 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरेपी पश्चिम बंगाल में मालदा जिला के कालिया चौक थानाक्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। इनके बांग्लादेशी और रोहिंग्या होने की आशंका है। विहिप ने पडरौना कोतवाली में विरोध प्रदर्शन किया था। पडरौना कोतवाली के जमालपुर मोहल्ले में रह रहे थे। छापेमारी करके पुलिस ने हिरासत में लिया है।

08:16 (IST) 19 Apr 2025
कनाडा में भारतीय छात्रा की हत्या

कनाडा में 21 साल की भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लड़की कॉलेज जाने के लिए बस स्टॉप पर इंतजार कर रही थी कि एक कार सवार ने उस पर गोली चला दी। हरसिमरत रंधावा हैमिल्टन, ओंटारियो में मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी, जिसकी गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
07:45 (IST) 19 Apr 2025
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर नया अपडेट

2 साल से NSA के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल सिंह को अभी पंजाब नहीं लाया जाएगा। जेल में बंद पंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की डिटेंशन की अवधि को 1 साल और बढ़ाया गया है। आगमी 23 अप्रैल को अमृतपाल की डिटेंशन के 2 साल पूरे हो रहे हैं।

06:43 (IST) 19 Apr 2025
अमेरिका के खिलाफ यमन का सैन्य अभियान

यमन के हूती विद्रोहियों ने रास ईसा तेल बंदरगाह पर घातक हवाई हमलों के बाद इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ अपने सैन्य अभियान जारी रखने की कसम खाई है। अमेरिकी बलों द्वारा गुरुवार को किए गए हमले यमन में हुए सबसे घातक हमलों में से एक थे, जिसमें कम से कम 74 लोग मारे गए और 171 अन्य घायल हो गए। हूती नियंत्रित सशस्त्र बलों ने एक बयान में कहा कि जब तक गाजा पर इजरायल का आक्रमण बंद नहीं हो जाता और घेराबंदी नहीं हटा ली जाती, तब तक यमन फिलिस्तीनी लोगों के लिए अपने समर्थन अभियान जारी रखने से पीछे नहीं हटेगा। समूह ने यह भी चेतावनी दी कि अमेरिका की आक्रामकता केवल आगे के टकराव को जन्म देगी। इसलिए अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप मुंहतोड़ जवाब के लिए तैयार रहें।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Apr 19, 2025 06:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें