---विज्ञापन---

देश

तूफानी हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR समेत देशभर में अगले 6 दिन कहां-कहां बरसेंगे बादल?

Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में जन्माष्टमी के दिन मानसून के बादल जमकर बरसे। मौसम विभाग ने अगले 6 दिन 22 अगस्त तक मानसून की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। राजधानी दिल्ली में गरज चमक के साथ बादल बरस सकते हैं। आइए जानते हैं कि अगले एक हफ्ते तक देश के किस राज्य में मौसम कैसा रहेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 17, 2025 22:15
Delhi NCR Rain| IMD Alert | Monsoon 2025
दिल्ली-NCR में पिछले कई दिन से लगातार बारिश हो रही है।

IMD Weather Forecast Latest Report: देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है, जिसके कारण गंगा, यमुना, कोसी और घाघरा चारों नदियां खतरे के निशान से ऊपर उफन रही हैं। बाढ़ और भूस्खलन ने कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित किया हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहाड़ी इलाकों की यात्रा करने से बचने और बाढ़ प्रभावित इलाकों से सावधान रहने की सलाह दी है। साथ ही अगले 6 दिन यानी 22 अगस्त तक राजधानी दिल्ली समेत देशभर में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

आज कैसा रहा देशभर में मौसम?

IMD के अनुसार, जन्माष्टमी पर दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश हुई। हालांकि हल्की धूप खिलने से मौसम में उमस रही, लेकिन दिनभर बादल भी छाए रहे। हरियाणा और पंजाब में कहीं हल्की से मध्यम बारिश तो कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई। राजस्थान के बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में मूसलाधार बारिश हुई। मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में हल्की से मध्यम बारिश हुई, वहीं कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। छत्तीसगढ़ में रुक-रुक कर बारिश हुई और महाराष्ट्र के मुंबई में भारी बारिश हुई।

दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम‌?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में 16 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हुई। हालांकि हल्की धूप खिलने से मौसम में उमस रही, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं लगातार बारिश होने के कारण दिल्ली-NCR में कई जगहों पर जलभराव रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने 17 से 22 अगस्त तक दिल्ली-NCR में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है, लेकिन नमी के चलते उमस का सामना करना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

कैसी हैं ताजा मौसमी परिस्थितियां?

IMD के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने, धीरे-धीरे कमजोर होने और 18 अगस्त की सुबह चक्रवाती हवाओं के रूप में गुजरात पहुंचने की संभावना है। 18 अगस्त के आस-पास ओडिशा तट से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिससे पूर्वी और मध्य भारत में बारिश का दौर जारी रहने का संभावना है। जम्मू-कश्मीर और आस-पास के क्षेत्रों पर, उत्तर-पूर्व अरब सागर और उससे सटे दक्षिण गुजरात-कोंकण-गोवा पर, दक्षिण छत्तीसगढ़ पर, उत्तर-पूर्व अरब सागर पर ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।

अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम?

IMD के अनुसार, अगले 6 दिन गोवा, मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण, गोवा और मध्य प्रदेश के घाट क्षेत्रों में 17 से 19 अगस्त के बीच बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है। 18 से 20 अगस्त के बीच गुजरात में, 19 और 20 अगस्त को सौराष्ट्र में, 17 अगस्त को तेलंगाना में, 18 और 19 अगस्त को तटीय कर्नाटक में और 18 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अगले 4-5 दिन भारत में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम?

पश्चिम भारत में अगले 6 दिन मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, गुजरात में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र में 17 से 19 अगस्त के बीच, गुजरात में 18 से 20 अगस्त के बीच, सौराष्ट्र में 19 और 20 अगस्त को, मराठवाड़ा में 17 से 19 अगस्त के बीच बारिश हो सकती है। 20 अगस्त तक इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 17 अगस्त को तेलंगाना में, 18 और 19 अगस्त को तटीय कर्नाटक में, 18 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में, 17 अगस्त को तमिलनाडु में, 17 से 19 अगस्त के बीच आंतरिक कर्नाटक में, 17 से 20 अगस्त के बीच केरल और माहे में गरज चमक के साथ बादल बरस सकते हैं। 19 अगस्त तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

पूर्वी और मध्य भारत में अगले 6 दिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 18 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में, 17 से 19 अगस्त के बीच विदर्भ-ओडिशा में, 17 अगस्त को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में, 17-21 और 22 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 20 से 22 अगस्त के बीच बिहार में, 19-21 और 22 अगस्त को झारखंड में, 17-21 और 22 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में, 21 और 22 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश में, 18 और 19 अगस्त को दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 6 दिन पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में 17 से 20 अगस्त के बीच, जम्मू-कश्मीर में 17 से 20 अगस्त के बीच, पंजाब में 18 और 19 अगस्त को, हरियाणा में 17 से 19 अगस्त के बीच, 22 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 21 और 22 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में, 19 से 22 अगस्त के बीच पश्चिमी राजस्थान में, 17 अगस्त को उत्तराखंड में, 19-21 और 22 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 6 दिन भारी बारिश होने की संभावना है। 19 से 22 अगस्त के बीच अरुणाचल प्रदेश में, 19 से 21 अगस्त के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

First published on: Aug 16, 2025 07:25 PM

संबंधित खबरें