---विज्ञापन---

4G Tariff Plan: 5G से पहले ही मंहगे हो जाएंगे 4G रिचार्ज प्लान्स, ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका!

नई दिल्ली: भारत में 5G टेलीकॉम सेवाओं (5G Telecom Services) की शुरुआत से पहले 4G (4G Tariff Plans) के टैरिफ को बढ़ाया जा सकता है। मार्केट एनालिटिकल कंपनियों- क्रिसिल रेटिंग्स, नोमुरा और गोल्डमैन सैक्स को उम्मीद है कि 2022 में टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ में 30% की बढ़ोतरी करेंगी। इसके बाद, 5G के लिए प्रीमियम टैरिफ […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Aug 5, 2022 13:22
Share :
4g and 5g
4g and 5g

नई दिल्ली: भारत में 5G टेलीकॉम सेवाओं (5G Telecom Services) की शुरुआत से पहले 4G (4G Tariff Plans) के टैरिफ को बढ़ाया जा सकता है। मार्केट एनालिटिकल कंपनियों- क्रिसिल रेटिंग्स, नोमुरा और गोल्डमैन सैक्स को उम्मीद है कि 2022 में टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ में 30% की बढ़ोतरी करेंगी। इसके बाद, 5G के लिए प्रीमियम टैरिफ चार्ज किया जाएगा।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए Airtel ने किया 5G नेटवर्क का ऐलान, भारत में इस दिन से शुरू होगी सर्विस

 

---विज्ञापन---

बता दें कि सोमवार को खत्म हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। 5G स्पेक्ट्रम में भारी निवेश को देखते हुए, CRISIL रेटिंग्स को उम्मीद है कि कंपनियां 5G सेवाओं के लिए अलग-अलग दरें चार्ज करेंगी।

क्रिसिल के मुताबिक, 5जी सेवाओं का इस्तेमाल 4जी टैरिफ के अलावा प्रीमियम पर निर्भर करेगा। इसलिए कंपनियां यह सुनिश्चित करने के लिए 4जी सेवाओं के लिए टैरिफ बढ़ा सकती हैं कि लोग 5जी को बड़े पैमाने पर अपनाएं

नोमुरा ग्लोबल मार्केट रिसर्च का यह भी अनुमान है कि कंपनियां 1.5GB प्रतिदिन 4G प्लान के टैरिफ पर 30% तक प्रीमियम चार्ज कर सकती हैं।

टेलीकॉम कंपनियां 5जी पर प्रीमियम टैरिफ वसूलेंगी

नोमुरा ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘शुरुआत में प्रीमियम ग्राहक (जिनके पास 15,000 रुपये से ऊपर के स्मार्टफोन हैं) 5जी सेवाओं को सब्सक्राइब करेंगे। ऐसे में हमारा अनुमान है कि टेलीकॉम कंपनियां 5जी पर प्रीमियम टैरिफ चार्ज करेंगी। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने एक नोट में कहा है, ‘हम पहले ही अनुमान लगा चुके हैं कि 2022 के अंत तक टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर टैरिफ बढ़ा देंगी। हमारी राय में, यह इस क्षेत्र में कमाई की वृद्धि में अगला कदम साबित होगा।’”

 

और पढ़िएआ गया OPPO का धांसू स्मार्टफोन, डिजाइन देख हर कोई हुआ दीवाना!

 

5जी के मामले में रिलायंस जियो सबसे मजबूत स्थिति में

जियो सभी 22 दूरसंचार सर्किलों में एकमात्र ऑपरेटर है जिसने प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम खरीदा है। इसी के चलते जियो ने 5जी की रेस में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है। टेलिकॉम एक्सपर्ट्स के मुताबिक लो-फ्रीक्वेंसी बैंड की वजह से इसके सिग्नल इमारतों के अंदर तक पहुंच सकते हैं। इसलिए यह इनडोर कवरेज के लिए उपयुक्त है। इसका आउटडोर कवरेज भी बढ़िया है। 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में एक टावर 10 किमी तक कवरेज प्रदान कर सकता है।

 

 

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 04, 2022 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें