रामपुर के डूंगरपुर चर्चित मामले में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को बड़ा झटका लगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 7 साल की सजा पाए आजम खान की जमानत याचिका खारिज कर दी। उनके साथ सेवानिवृत्त सीओ आले हसन खान, ठेकेदार बरकत अली और अजहर खान की जमानत अर्जी खारिज हो गई। रामपुर जिले के गंज थाने में एहतेशाम नाम के व्यक्ति ने उनके खिलाफ घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया था।
नमस्ते, आज शनिवार 31 अगस्त का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पहले ट्रेन चेन्नई नागरकोइल और दूसरी वंदे भारत मदुरई से बेंगलुरु कैंट के बीच चलेगी। केरल के पलक्कड़ में तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुरू होगी। इसमें विहिप, विद्यार्थी परिषद् और भाजपा नेता शामिल होंगे। कल की एक बड़ी खबर महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी के माफीनामे से जुड़ी रही। पीएम मोदी शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर बोले कि मैं नतमस्तक होकर माफी मांगता हूं। बता दें कि शिवाजी महाराज की प्रतिमा 26 अगस्त को गिरी थी। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों से जुड़ने के लिए बने रहें News 24 के साथ…
जबलपुर सिख संगत और श्री गुरु सिंघ सभा इंदौर ने अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में सिखों का क्रूर चित्रण करने का आरोप लगाया गया है। पेश याचिका में आरोप है कि फिल्म में सिखों को हिन्दू विरोधी दिखाने की कोशिश की गई है, ऐसे में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए।
उदयपुर के गुड़ा गांव में नहाने के दौरान पानी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले जंगल में बकरियां चराने गए थे। मरने वालों में 3 बच्चे और एक युवती शामिल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है।
शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में गिरफ्तार चेतन पाटिल को कोर्ट ने 5 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले सिंधुदुर्ग पुलिस ने स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट और ठेकेदार चेतन पाटिल को गिरफ्तार किया था।
यूपी के बुलंदशहर में पुलिस भर्ती में महिला अभ्यर्थी समेत तीन मुन्ना भाई गिरफ्तार हुए हैं। यूपी पुलिस के अनुसार तीनों नाम और जन्म तिथि बदलकर परीक्षा दे रहे थे। तीनों अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
दिल्ली के वसंत विहार के रहने वाले एक बिल्डर से गोल्डी बरार गैंग ने 2 करोड़ की रंगदारी मांगी है। बता दें गोल्डी बरार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी है। वह अभिनेता सलमान खान को भी धमकी दे चुका है।
झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। इस अवसर पार्टी प्रमुख बाबूलाल मरांडी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन भी मौजूद थे। बता दें कि उनकी पत्नी गीता कोड़ा भी इस साल की शुरुआत में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज यूपी और खासकर पश्चिमी यूपी के लोगों को मेरठ-लखनऊ रूट पर वंदे भारत ट्रेन के जरिए भी खुशखबरी मिली है। मेरठ और पश्चिमी यूपी क्रांति की धरती है। आज यह क्षेत्र विकास की नई क्रांति का गवाह बन रहा है। वंदे भारत आधुनिक भारतीय रेलवे का नया चेहरा है। आज शहर में, हर रूट पर वंदे भारत की मांग है। हाई-स्पीड ट्रेनों के आने से लोगों को अपने कारोबार, रोजगार और अपने सपनों को विस्तार देने का भरोसा मिलता है। आज देशभर में 102 वंदे भारत रेल सेवाएं चल रही हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक केरल के पलक्कड़ में शुरू हुई। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और अन्य लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
#watch | Three-day Akhil Bharatiya Samanvay Baithak of Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) begins in Palakkad, Kerala. RSS chief Mohan Bhagwat, RSS Sarkaryavah Dattatreya Hosabale, BJP chief JP Nadda and others take part in the event.(Video: RSS) pic.twitter.com/jeczvHhySR
— ANI (@ANI) August 31, 2024
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आईएएस धर्मेंद्र कुमार को दिल्ली का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया है। वे 1 सितंबर यानी कल कार्यभार संभालेंगे।
ओलंपिक कुश्ती फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने और विवाद पर विनेश फोगाट ने कहा, अगर आप कर सकते हैं, तो आज किसानों के संघर्ष पर अधिक ध्यान केंद्रित करें। मैं नहीं चाहती कि मुझ पर ध्यान केंद्रित किया जाए। मैं आपको फोन करूंगी और जब वह दिन होगा तब इस बारे में बात करूंगी।
#watch | Shambhu border | On her disqualification from Olympics wrestling final and controversy, Vinesh Phogat says, "If you can, focus more on farmers' struggle today. I don't want the focus on me. I will call you and speak about it when it is the day..." pic.twitter.com/dHUU9voTX3
— ANI (@ANI) August 31, 2024
असम में जुम्मे की नमाज के लिए दो घंटे के स्थगन के फैसले पर भाजपा सरकार की आलोचना हो रही है। इस बीच सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम विधायकों ने एक साथ बैठकर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया था। वे इस अवधि के दौरान भी काम करेंगे।
केरल के पलक्कड़ में आज से आरएसएस का तीन दिवसीय मंथन शुरू हो गया है। इस बैठक से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के दौरान सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद थे। जेपी नड्डा के संघ पर दिए विवादित बयान के बाद ये पहली मुलाकात सरसंघचालक मोहन भागवत से हुई है।
बैठक में 2025 में संगठन के शताब्दी वर्ष पूरे होने को लेकर विचार विमर्श होगा। संघ की स्थापना साल 1925 में हुई थी। संघ अपने स्थापना वर्ष को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी कर रहा है। उस पर चर्चा होगी।
मुख्य मुद्दे
1. बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति, विस्थापन और पुनर्वास।
2. महिलाओं पर बढ़ती क्रूरता और हिंसा पर चिंतन।
3. जातीय जनगणना और उसका हिंदू समाज पर पड़ने वाले प्रभाव पर चिंतन।
4. विगत लोकसभा चुनाव में छिटके दलित वोटर की वापस बीजेपी फोल्ड में लाने पर चर्चा की संभावना।
5. लोकसभा चुनाव से सीख लेते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में बेहतर ताल मेल कैसे हो।
6. उत्तराखंड में लागू होने जा रहे यूसीसी को अन्य बीजेपी शासित राज्यों में लागू करने की योजना।
7. आगामी विजय दशमी से शुरू हो रहे संघ शताब्दी वर्ष पर चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा।
8. बीजेपी में संगठनात्मक चुनाव और अध्यक्ष का चयन को लेकर चर्चा हो सकती है।
9. आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में संघ का कार्य विस्तार योजना बनाई जा सकती है।
10. केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा लागू की जा रही योजनाओं को संघ के अनुसांगिक संगठनों से बेहतर तालमेल पर चर्चा, जैसे नई पेंशन व्यवस्था को लेकर भारतीय मजदूर संघ सरीखे संघ के कुछ अन्य अनुसांगिक संगठनों के साथ तारतम्यता बनाना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में जिला न्यायपालिका के 2 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, CJI डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
#watch | Prime Minister Narendra Modi attends the inaugural event of the 2-day National Conference of District Judiciary at Bharat Mandapam, in DelhiUnion Minister Arjun Ram Meghwal, CJI DY Chandrachud and President of Supreme Court Bar Association, Kapil Sibal also present at… pic.twitter.com/89yml1tQnd
— ANI (@ANI) August 31, 2024
भाजपा प्रवक्ता गणेश हेके के एनसीपी के साथ गठबंधन के कथित बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, "हमने गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी और उपमुख्यमंत्री-भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से चर्चा की है। अगर कोई कुछ अलग कहता है तो मेरी पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ता भी बोल सकते हैं। हम ऐसी टिप्पणियों को महत्व नहीं देते। मैं अपना काम करता हूं।
यूपी के देवरिया में तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। घटना गौरीबाजार क्षेत्र के पोखारभिंडा गांव की है।
पीएस ख्याला में एक 6 दिन की बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी। जांच करने पर उसका शव बगल के घर की छत पर एक बैग में मिला। मां, शिवानी से पूछताछ की गई और उसने सामाजिक कलंक और चौथी लड़की के जन्म के तनाव के कारण बच्चे को दबाने/गला घोंटने की बात कबूल की। फिलहाल पुलिस अब पोस्टमोर्टम रिपोर्ट इंतजार कर रही है और इसकी जांच की जा रही है।
वेनेजुएला की राजधानी कराकास और देश के बाकी हिस्सों में शुक्रवार को ब्लैकआउट हो गया। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इसे साजिश बताते हुए राजनीतिक विरोधियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। वहीं विपक्ष ने आरोपों का खंडन किया है। मादुरो ने कहा मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
वेनेजुएला की राजधानी कराकास और देश के बाकी हिस्सों में शुक्रवार को ब्लैकआउट हो गया। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इसे साजिश बताते हुए राजनीतिक विरोधियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। वहीं विपक्ष ने आरोपों का खंडन किया है। मादुरो ने कहा मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के उपाध्यक्ष और एम्स नई दिल्ली के एक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर, डॉ. सुवर्णकर दत्ता ने कहा हम पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अपने सहयोगी के लिए न्याय मांगने और हिंसा को रोकने के लिए स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए एक केंद्रीकृत सुरक्षा अधिनियम बनाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने के लिए 31 अगस्त को जंतर-मंतर पर एक विशाल शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रहे हैं। 5 सितंबर को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले, मैं डॉक्टरों से दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक जंतर-मंतर पर हमारे साथ शामिल होने का आग्रह करता हूं। हम दुनिया को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि हम अपनी बहन के लिए न्याय मांगने में एकजुट हैं। हम देश भर के अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हैं।
#watch | Vice President of the Federation of All India Medical Association (FAIMA) and a senior resident doctor at AIIMS New Delhi, Dr Suvrankar Datta says, "We are organising a massive peaceful protest at Jantar Mantar on 31 August to ask for justice for our colleague in RG Kar… pic.twitter.com/gfeuG9pyky
— ANI (@ANI) August 31, 2024
यूपी की मैनपुरी पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को 5.50 करोड़ रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार किया।
#watch | Mainpuri, Uttar Pradesh: Four members of an international smuggling gang were arrested with hashish worth Rs 5.50 crores. (30.08) pic.twitter.com/1E7bUVODIA
— ANI (@ANI) August 31, 2024
श्री अकाल तख्त, श्री हरमंदिर साहिब के जत्थेदार (मुख्य पुजारी) ज्ञानी रघबीर सिंह कहा श्री अकाल तख्त साहिब जी पर पंज सिंह साहिबों की एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार के उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष के रूप में कुछ ऐसे फैसले लिए, जिनसे 'पंथक स्वरूप' की छवि को नुकसान पहुंचा है। शिरोमणि अकाली दल की स्थिति खराब हो गई है और सिख हितों को बहुत नुकसान हुआ है। इसलिए, उनके साथी सिख कैबिनेट मंत्रियों, जो 2007 से 2017 तक सरकार में मौजूद थे, को इस संबंध में 15 दिनों के भीतर श्री अकाल तख्त के समक्ष अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता है। सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और पंज सिंह साहिबों की उपस्थिति में अपने पापों के लिए क्षमा मांगनी चाहिए। श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा 'तनखैया' घोषित किया गया।
जर्मनी के नाॅर्थ राइन वेस्टफेलिया में एक बस में शुक्रवार शाम एक महिला अचानक बेकाबू हो गई। उसने बस में सवार यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में 5 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार हमले में घायल हुए तीन लोगों की हालत गंभीर है। जिस समय यह घटना हुई, उस समय बस में 40 यात्री सवार थे।
Edited By