---विज्ञापन---

देश

Summer Special Flights: देश के इस एयरपोर्ट से 206 नई उड़ानों का ऐलान

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए चेन्नई हवाई अड्डे से 206 समर स्पेशल नई उड़ानों का ऐलान किया गया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 3, 2025 11:37

गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए चेन्नई हवाई अड्डे ने  “समर स्पेशल” पहल के तहत 206 नई उड़ानों की घोषणा की है। रोजाना लगभग 50,000 यात्री चेन्नई हवाई अड्डे से यात्रा करते हैं, लेकिन अब यह संख्या 55,000 से अधिक होने की संभावना है और आने वाले हफ्तों में यह 60,000 तक पहुंच सकती है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में वृद्धि

यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने चेन्नई से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी की है। एयर इंडिया ने श्रीलंका के लिए अपनी साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 7 से बढ़ाकर 10 कर दी है जबकि स्पाइसजेट ने भी इसी मार्ग पर 7 नई उड़ानें जोड़ी हैं।

---विज्ञापन---

अलायंस एयरलाइंस ने चेन्नई-याफना मार्ग पर 7 साप्ताहिक उड़ानें फिर से शुरू की हैं जो पहले खराब मौसम के कारण निलंबित थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कुवैत के लिए अपनी साप्ताहिक उड़ानें 5 से बढ़ाकर 7 कर दी हैं मस्कट के लिए 1 से 2 और दम्माम के लिए 2 से 3 कर दी हैं। वहीं इंडिगो अब कुवैत के लिए 7 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगा।

ओमान एयर ने मस्कट के लिए अपनी उड़ानों की संख्या 11 से बढ़ाकर 14 कर दी है, जबकि गल्फ एयरवेज ने चेन्नई-बहरीन मार्ग पर उड़ानों की संख्या 7 से बढ़ाकर 10 कर दी है। बांग्ला एयरलाइंस ने ढाका के लिए अपनी साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 3 से बढ़ाकर 11 कर दी है।

---विज्ञापन---

घरेलू उड़ानों में भी बढ़ोतरी

एयर इंडिया ने घरेलू मार्गों पर भी अपनी सेवाएं बढ़ाई हैं। चेन्नई-बेंगलुरु मार्ग पर साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 12 से बढ़ाकर 23 कर दी गई है, जबकि चेन्नई-दिल्ली मार्ग पर उड़ानों की संख्या 70 से बढ़ाकर 77 कर दी गई है।

चेन्नई-मदुरै मार्ग पर उड़ानों की संख्या 7 से बढ़ाकर 14 कर दी गई है और चेन्नई-मुंबई मार्ग पर यह संख्या 42 से बढ़ाकर 49 कर दी गई है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोच्चि, गुवाहाटी और हैदराबाद के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं और वाराणसी व नोएडा के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की है।

इंडिगो ने थूथुकुडी, तिरुचिरापल्ली, कोच्चि और अहमदाबाद के लिए अपनी सेवाओं को बढ़ाया है। वहीं, स्पाइसजेट ने अयोध्या, कोच्चि, हैदराबाद, मदुरै और दूसरे शहरों के लिए नई फ्लाइट जोड़ी हैं।

यात्रियों को मिलेगा बेहतर अनुभव

इस पहल के तहत चेन्नई हवाई अड्डे से 164 घरेलू उड़ानें शुरू की जा रही हैं। इनमें से कई उड़ानें पहले से ही चल रही हैं, जबकि कुछ यात्रियों की मांग के अनुसार इसे शुरू की जाएगी।

चेन्नई हवाई अड्डा इन नई उड़ानों के साथ गर्मी के मौसम में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बेहतर और सुविधाजनक अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है। 206 विशेष उड़ानों की यह पहल यात्रियों की यात्रा को अधिक आरामदायक और आसान बनाएगी।

 

ये भी पढ़ें – 3 घंटे में पहुंच जाएंगे कटरा से श्रीनगर, 19 अप्रैल से शुरू होगी वंदे भारत; 18 स्टेशनों पर ठहराव… देखें लिस्ट

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 03, 2025 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें