---विज्ञापन---

देश

नए इनकम टैक्स बिल के लिए बनी सेलेक्ट कमेटी, बैजयंत पांडा बने चेयरमैन

टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की ओर से आज दिल्ली में ‘भारत टेक्स 2025’ का आयोजन किया जाएगा। 17 फरवरी तक चलने वाले इवेंट में 110 देशों के 6,000 से ज्यादा खरीदार आएंगे। जर्मनी के म्यूनिख में सिक्योरिटी समिट की शुरुआत होगी। इसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस समेत कई वर्ल्ड लीडर्स शामिल होंगे।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 14, 2025 22:51
Breaking News Live Updates

आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है, वहीं आज भारत की पुलवामा आतंकी हमले की छठी बरसी भी मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हो चुकी है। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लग चुका है। दिल्ली में फॉरेक्स ट्रेडिंग गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। ईडी ने 170 करोड़ की संपत्ति जब्त की और 96 लाख कैश-दस्तावेज बरामद किए। डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाला बयान दिया है कि रूस को जी-7 में फिर शामिल किया जाना चाहिए। ‘एक देश-एक पंचांग’ के लिए उज्जैन से अगुआई, होगी और अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में मंथन होगा। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

22:45 (IST) 14 Feb 2025
नए इनकम टैक्स बिल के लिए बनी सेलेक्ट कमेटी, बैजयंत पांडा बने चेयरमैन

लोकसभा अध्यक्ष ने नए इनकम टैक्स बिल 2025 के लिए सेलेक्ट कमेटी का गठन किया। लोकसभा के सांसद बैजयंत पांडा को सेलेक्ट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया। सेलेक्ट कमेटी नए बिल की समीक्षा करेगी और अगले सत्र तक इसकी रिपोर्ट सौंपेगी।

21:15 (IST) 14 Feb 2025
दिल्ली से वाराणसी के बीच 15 से 17 फरवरी तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन

दिल्ली से वाराणसी के बीच 15 से 17 फरवरी तक कुंभ स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलेगी।

21:14 (IST) 14 Feb 2025
संजय कुमार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद पर बहाल, HC ने दिया आदेश

पटना हाई कोर्ट ने शुक्रवार को संजय कुमार को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पद पर बहाल कर दिया, जिन्हें पिछले साल जून में पूर्व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के आदेश पर हटा दिया गया था और उनकी जगह अपराजिता कृष्णा को नियुक्त किया गया था।

20:36 (IST) 14 Feb 2025
'पॉजिटिव माहौल में हुई बातचीत', किसान नेता बोले- 22 फरवरी को होगी अगली बैठक

केंद्र सरकार के साथ बैठक करने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि पॉजिटिव माहौल में बातचीत हुई है। अगली मीटिंग 22 फरवरी को होगी, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान और दो अन्य केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे। अगली मीटिंग चंडीगढ़ या दिल्ली हो सकती है, जिसे लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा।

18:49 (IST) 14 Feb 2025
सीएम योगी कल काशी दौरे पर रहेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। वे बाबा काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। फिर वे कल से शुरू हो रहे काशी-तमिल संगमम में हिस्सा लेंगे।

16:30 (IST) 14 Feb 2025
साउथ कोरिया में लगी भीषण आग में 6 लोगों की मौत

साउथ कोरिया के बुसान में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर भीषण आग लग गई, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई। हार्ट अटैक से इन 6 लोगों को मौत हुई।

16:17 (IST) 14 Feb 2025
'AAP के दागी नेता जाएंगे जेल', सत्येंद्र कुमार जैन पर क्या बोले रविंद्र सिंह नेगी?

विधायक रविन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि सभी नेता (आप के) दागी हैं। सभी नेता जेल जाएंगे और हमारे मंत्रिमंडल के गठन के बाद पहली बैठक में ही कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी और सभी नेता (आप के) जेल जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 के तहत आप नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए अभियोजन स्वीकृति देने का अनुरोध किया है। प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त सामग्री के आधार पर इस मामले में सत्येंद्र कुमार जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत पाए गए हैं।

15:53 (IST) 14 Feb 2025
केरल के CM ने मंदिर में भगदड़ में तीन लोगों की मौत पर शोक जताया

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को कोझिकोड में एक मंदिर उत्सव के दौरान हाथियों के उत्पात के कारण मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कोइलांडी में मंदिर उत्सव के दौरान दो हाथियों के उत्पात मचाने से तीन लोगों की मौत हो गई।

15:33 (IST) 14 Feb 2025
जौनपुर के 6 सदस्यों वाले चोर गिरोह को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के 6 सदस्यों वाले एक चोर गिरोह को 273 मोबाइल चोरी करने के बाद आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पकड़ा गया।

13:53 (IST) 14 Feb 2025
महाकुंभ में 49 करोड़ लोग कर चुके स्नान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आज 20 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। अब स्नान करने वालों का कुल आंकड़ा 49 करोड़ पहुंच गया है। अभी महाकुंभ खत्म होने में 13 दिन बाकी हैं। महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ था।

12:51 (IST) 14 Feb 2025
पुलवामा अटैक के शहीदों को श्रद्धांजलि

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 76वीं बटालियन के 5 जवानों को श्रद्धांजलि दी है। CRPF के जवानों ने साल 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी। वर्ष 2019 में आज के ही दिन आतंकियों ने पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम दिया था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे और उस काले दिन को देश चाहकर भी नहीं भुला पाएगा। उस दिन की याद में भारत आज ब्लैक डे मना रहा है।

12:22 (IST) 14 Feb 2025
पार्टियों को RTI के दायरे में लाने की मांग

राजनीतिक पार्टियों को RTI के दायरे में लाए जाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल से शुरू से होने वाले हफ्ते में सुनवाई करेगा। कोर्ट ने इस बीच सभी पक्षों से लिखित दलीलें जमा कराने को कहा है। याचिकाकर्ताओं में वकील अश्विनी उपाध्याय और एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स शामिल हैं। याचिकाओं में कहा गया है कि सभी पार्टियों के लिए पारदर्शिता कानून के तहत आय और खर्च की जानकारी देना अनिवार्य किया जाए, ताकि इनके कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही आ सके।

11:45 (IST) 14 Feb 2025
PM मोदी की अमेरिका यात्रा पर बोले राहुल गांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है। उन्होंने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने कहा कि देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला! अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल दिया!

11:10 (IST) 14 Feb 2025
झारखंड बोर्ड की आज की परीक्षाएं स्थगित

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शब-ए-बारात के लिए अवकाश की घोषणा की। इसलिए शुक्रवार को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब आज होने वाला एग्जाम 4 मार्च होगा। 10वीं के क्षेत्रीय भाषाओं के पेपर आज होने थे। 12वीं का अनिवार्य कोर भाषा का पेपर होना था, लेकिन अब यह दोनों एग्जाम 4 मार्च होंगे।

10:41 (IST) 14 Feb 2025
ठाणे में 14 लाख रुपये की नकली विदेशी शराब जब्त

महाराष्ट्र के ठाणे में 14 लाख रुपये की नकली विदेशी शराब जब्त की है और 3 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई शाहपुर और कर्जत तालुका में की। अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि दमन और गोवा से लाई गई सस्ती शराब को महंगे ब्रांड की बोतलों में पैक किया जा रहा है, जिसके बाद छापेमारी की गई।
09:57 (IST) 14 Feb 2025
पंजाब सरकार का भ्रष्टाचार का खिलाफ बड़ा आदेश

पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए एक आदेश दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के सभी DM, SDM, SSP, SHO को आदेश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भ्रष्टाचार रोकें, नहीं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उनकी वर्किंग को लेकर जनता और MLA से फीडबैक लिया जाएगा।

09:23 (IST) 14 Feb 2025
PM मोदी अमेरिका से दिल्ली के लिए रवाना

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। उनके अमेरिका दौरे को देखते हुए देश के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार साल 2030 तक दोगुना हो जाएगा। बांग्लादेश में चल रही हिंसा को लेकर जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सवाल से किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश का ख्याल प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे। अमेरिका के दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अवैध प्रवासी दुनिया भर में बड़ी समस्या हैं।

08:29 (IST) 14 Feb 2025
किसानों और केंद्र के बीच बैठक आज

आज किसानों का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में भाग लेगा, जिसमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों को हल करने पर चर्चा होगी। यह बैठक पिछले साल फरवरी में केंद्र और आंदोलनकारी किसानों के बीच हुई चार दौर की बैठकों के बाद हो रही है। पिछले साल 8, 12, 15 और 18 फरवरी को केंद्रीय मंत्रियों और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच चार दौर की बैठकें हुई थीं, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही थी।

07:24 (IST) 14 Feb 2025
रूस जी-7 में फिर शामिल होना चाहिए

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह रूस को जी-7 देशों के समूह में वापस देखना पसंद करेंगे। रूस को समिट से निष्कासित करना एक गलती थी। रूस औद्योगिक देशों के जी-7 समूह का सदस्य था। 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र पर रूस द्वारा कब्जा कर लेने के बाद उसे संगठन से बाहर कर दिया गया, लेकिन वे चाहते हैं कि रूस वापस समिट का हिस्सा बन जाए।

06:36 (IST) 14 Feb 2025
दिल्ली में फॉरेक्स ट्रेडिंग गैंग का पर्दाफाश

दिल्ली में विदेशी मुद्रा व्यापार की आड़ में मल्टी-लेवल मार्केटिंग स्कीम (MLMḤ) चला रहे एजेंटों के ठिकानों से ईडी की छापेमारी हुई। 15 सदस्यीय जांच टीम ने 30 से अधिक बैंक खातों और लॉकर्स से 170 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। मास्टरमाइंड नवाब उर्फ लविश चौधरी के शामली स्थित घर से 96 लाख रुपये कैश, डिजिटल डिवाइस, विदेशी और भारतीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं। विभिन्न राज्यों के 500 निवेशकों को फॉरेक्स (विदेशी मुद्रा) ट्रेडिंग में एक वर्ष में पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर 210 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी। मंगलवार को ईडी ने शामली, दिल्ली, नोएडा और रोहतक में आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिससे हुई रिकवरी की जानकारी अब सामने आई है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 14, 2025 06:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें