---विज्ञापन---

देश

1 August 2025 New Rule Changes: आज से सोने की कीमत, क्रेडिट कार्ड के अलावा हो रहे कौन से बदलाव?

1 August 2025 New Rule Changes: नए महीने की शुरुआत होती है, तो कई नियमों में बदलाव किए जाते हैं। अब अगस्त के महीने में भी जनता को कुछ बदलावों के लिए तैयार रहना चाहिए। 1 तारीख से UPI, क्रेडिट कार्ड और LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव हो गया है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 1, 2025 07:43
1 August 2025 New Rule Changes
Photo Credit- News24 GFX

1 August 2025 New Rule Changes: अगस्त महीने में फिर से कुछ नियमों में बदलाव किए जाएंगे। इन बदलावों का असर जाहिर तौर पर आम आदमी की जेब पर ही पड़ेगा। कई बदलाव ऐसे होते हैं, जिनसे जनता को राहत मिलती है, तो कई से खर्च में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है। इसमें LPG की कीमत से लेकर UPI पेमेंट और क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया जा सकता है। इस दौरान पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। जानिए इन बदलावों से आम जनता पर क्या असर पड़ेगा?

UPI में क्या होंगे बदलाव?

सबसे पहला बदलाव भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (UPI) में होगा। इसमें यूजर्स दिन में केवल 50 बार ही अपना बैलेंस देख सकेंगे। जो एक साथ फोन में कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं वह इसके बाद से हर ऐप पर रोज 50-50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे। यह बदलाव ऐप की सर्विस पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से आधार-पैन कार्ड, बैंकिंग से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग तक होंगे 5 बड़े बदलाव; जानें आम आदमी पर कैसा असर?

ऑटो-पे लेनदेन में बदलाव

SIP और OTT सब्सक्रिप्शन के लिए कई लोगों ने ऑटो-डेबिट पेमेंट को चुना होता है। इसमें भी बदलाव करने जा रहे हैं। अब इसको तभी रिसेट किया जा सकेगा जब पीक आवर्स न हो। जानकारी के मुताबिक, पीक आवर्स का यह समय सुबह 10 बजे से 1 बजे तक तक बताया गया है। इसके बाद 5 बजे से रात 9:30 बजे तक पीक आवर्स रहेगा।

---विज्ञापन---

क्रेडिट कार्ड के बदलेंगे नियम

अगस्त महीने से फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने का ऐलान किया गया है। यह ऐलान SBI ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स को लेकर किया है। यह बदलाव 1 अगस्त के बजाय 11 अगस्त से किया जाएगा। वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कई बैंकों के कार्ड पर 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का कवर दे रहा है।

LPG की कीमत में होगा फेर-बदल

1 अगस्त से LPG, CNG और PNG की कीमत में भी बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि जुलाई के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 60 रुपये की कमी आई थी। LPG की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा, पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Rule Change: 1 जून से बदल जाएंगे LPG, Credit Card से लेकर FD तक के नियम; आम जनता की जेब पर कितना पड़ेगा असर?

First published on: Jul 29, 2025 12:05 PM

संबंधित खबरें