Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

World AIDS Day 2025: एड्स के शुरुआती लक्षण क्या हैं? डॉक्टर ने बताया HIV होने पर जीभ पर दिखता है यह निशान

AIDS Symptoms: हर साल 1 दिसंबर के दिन विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. यहां जानिए इस घातक बीमारी के शुरुआती लक्षण कैसे दिखते हैं और किस तरह समय रहते इन लक्षणों की पहचान की जा सकती है.

एड्स की शुरुआत कैसे होती है? Image Credits - Pexels, AI

World AIDS Day 2025: एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशियंसी सिंड्रोम यानी एड्स ह्यूमन इम्यूनोडिफेशियंसी वायरस (HIV) के कारण होता है. HIV शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को खत्म करने लगता है जिससे व्यक्ति को बीमारियां तेजी से अपनी चपेट में लेती हैं और दूर नहीं होती हैं. ऐसे में समय रहते AIDS का पता लगाना और इलाज करना जरूरी है जिससे व्यक्ति नॉर्मल जीवन जी सके. एड्स को लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतिया और मिथक हैं, वहीं लोग इस बीमारी के बारे में बात करने में भी झिझकते हैं. इस झिझक को दूर करने और एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ही हर साल विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. एड्स होने पर अक्सर ही व्यक्ति शुरुआती लक्षण (AIDS Symptoms) नहीं पहचान पाता है जिससे बीमारी का पता चलने तक समस्या कई ज्यादा गंभीर हो जाती है. ऐसे में STD स्पेशलिस्ट से जानिए एड्स के शुरुआती लक्षण कैसे दिखते हैं.

यह भी पढ़ें - हाथ सुन्न होना कौन सी बीमारी के लक्षण हैं? न्योरोलॉजिस्ट ने बताया इस तरह घर पर करें चेक

AIDS के शुरुआती लक्षण | Early Signs Of AIDS

STD स्पेशलिस्ट डॉ. मनीष शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल से वीडियो शेयर करके बताया है कि एड्स होने पर शरीर पर कौन से शुरुआती लक्षण नजर आने लगते हैं-

जीभ पर निशान - डॉक्टर ने बताया है कि एड्स होने पर पहला शुरुआती लक्षण है कि जीभ पर वाइट कोटिंग हो जाती है यानी सफेद गंदगी जमी हुई दिखने लगती है. यह जल्दी नहीं हटती है.

बार-बार वजन कम होना - एड्स का तीसरा लक्षण है कि बार-बार व्यक्ति का वजन कम होने लगता है.

हमेशा बीमार रहना - एक शुरुआती लक्षण यह भी है कि व्यक्ति को बार-बार बुखार आता है, उल्टी और दस्त वगैरह लग जाते हैं.

पाचन में दिक्कत - एचआईवी से संक्रमित होने पर पाचन खराब हो जाता है. खाना ठीक से पचता नहीं है और पेट से जुड़ी दिक्कतें होने लगती हैं.

हमेशा थकान रहना - डॉक्टर ने बताया HIV के शुरुआती लक्षणों में बार-बार थकान होने लगती है.

पैरों पर पसीने - पैरों के तलवों पर पसीने आना शुरु हो जाते हैं और बेचैनी महसूस होने लगती है.

एड्स के लक्षण दिखने पर क्या करना चाहिए

अगर आपको एड्स के लक्षण अपने शरीर पर दिखने लगे हैं तो जल्द से जल्द इसे कंफर्म करने के लिए टेस्ट करवाएं. अगर ये लक्षण असुरक्षित सेक्स करने पर या सूंई लगवाने के बाद दिख रहे हैं तो कोताही ना बरतें.

यह भी पढ़ें – डायबिटीज के मरीजों को अमरूद छीलकर खाना चाहिए या छिलके के साथ? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया खाने का सही तरीका

अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---