---विज्ञापन---

हेल्थ

इन 2 फलों में ‘जीरो’ होती है कीटनाशक की मात्रा, कैंसर एक्सपर्ट ने बताया क्यों खाएं?

फलों और सब्जियों में पेस्टिसाइड्स का मौजूद होना कोई बड़ी बात नहीं है। आजकल हमारे फ्रिज में मौजूद हर एक सब्जी और फ्रूट में यह होता ही है, लेकिन दो फल अब भी ऐसे हैं जिनमें कभी भी कोई कीटनाशक नहीं मिलाया जाता है और हर किसी को इन्हें खाना चाहिए।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Mar 20, 2025 13:15
Pesticide free fruits

हम जो भी खाना खाते हैं, वह हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होना चाहिए। फलों और सब्जियों में मौजूद पेस्टिसाइड ऐसे होते हैं, जो हमारी सेहत को बिगाड़ते है लेकिन फिर भी हम रोजाना इनका सेवन करते हैं, वो भी काफी मात्रा में । दरअसल, आजकल बाजार में मिलने वाली हर एक सब्जी में कीटनाशक का इस्तेमाल होता है। ऐसी सब्जियों को खाने से कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है। इसलिए हमें अपनी डाइट में पेस्टिसाइड फ्री फूड्स का सेवन करना चाहिए। देश के जाने-माने कैंसर एक्सपर्ट ने बताया कि अब भी 2 फल बचे हैं, जिन्हें हर किसी को जरूर खाने चाहिए, वो भी नियमित रूप से क्योंकि इनमें Pesticide का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं होता है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

कैंसर एक्सपर्ट डॉक्टर तरंग कृष्णा ने बताया कि फल सेहतमंद होते हैं, लेकिन कई बार इन फलों में पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि बिल्कुल भी सेहत के लिए सही नहीं होते हैं। ये दो फल हैं केले और अमरूद। डॉक्टर कहते हैं अमरूद एक ऐसा फल है, जिसको लोग बहुत ज्यादा हल्के में लेते हैं, जबकि यह इकलौता फल है, जो हर किसी को हमेशा हेल्दी और फिट रखता है। इस फल में कभी भी कोई किसान पेस्टिसाइड का यूज कर ही नहीं सकता है। अमरूद रोजाना खाने वाले बीमारियों से दूर और इम्यूनिटी में स्ट्रॉन्ग रहते हैं। अन्य फलों की तुलना में भी अमरूद और केला काफी हद तक लाभदायक होते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Acidity के मरीजों को भी हो सकता है कैंसर! एक्सपर्ट का दावा कितना सही?

Pesticide शरीर पर क्या असर डालता है?

पेस्टिसाइड्स एक ऐसा हानिकारक तत्व होता है, जो हमारे शरीर पर बुरी तरह से अटैक कर सकता है। शरीर में इसकी मात्रा बढ़ने से स्किन प्रॉब्लम्स, अल्जाइमर रोग, डीएनए प्रॉब्लम्स से लेकर महिलाओं में गर्भधारण की समस्या और कई प्रकार के कैंसर हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fitness Talks (@fitnesstalks___)

अमरूद और केला क्यों खाएं?

अमरूद और केला दो ऐसे फल हैं, जो कई पौष्टिक गुणों से भरपूर होते हैं। अमरूद में विटामिन-सी और फाइबर होता है और केले में पोटेशियम के साथ-साथ ऊर्जा प्रदान करने वाले तत्व होते हैं। केले में हड्डियों को मजबूती और मांसपेशियों को स्ट्रॉन्ग करने वाले गुण पाए जाते हैं। अमरूद खाने से शरीर को फाइबर मिलता है, इम्यूनिटी और वेट लॉस करने में भी मदद मिलती है।

ये भी पढ़ें-  खराब ओरल हाइजीन का न्यूरो सिस्टम पर क्या असर पड़ता है?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Mar 20, 2025 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें