Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

New Urine Test: पेशाब से पता चलेगा कैंसर है या नहीं, पुरुष रहें ज्यादा सतर्क, जानें कैसे

New Urine Test: कैंसर एक गंभीर रोग है जो किसी को भी हो सकता है। एक नए अध्ययन में पाया गया कि पेशाब से भी कैंसर की पुष्टी हो सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ।

New Urine Test
New Urine Test: कैंसर कई प्रकार के होते हैं, इसमें प्रोस्टेट कैंसर भी शामिल है। प्रोस्टेट कैंसर का निदान मुश्किल और लम्बे समय तक चलने वाला हो सकता है। यह पुरुषों में होने वाला सबसे सामान्य कैंसर है। कई बार इस बीमारी में सर्जरी भी करवानी पड़ती है। पुरुषों का यह कैंसर इतना घातक है कि कई बार मरीजों को इस बीमारी के बारे में पता नहीं चलता है। एक नए यूरिन टेस्ट के बारे में पता लगाया गया है जिसकी मदद से प्रोस्टेट कैंसर के बारे में पता लगाया जा सकता है। इस टेस्ट की मदद से बीमारी के बारे में जल्दी पता लगेगा और इलाज भी जल्दी मिलेगा। इस टेस्ट को PSA जांच से भी अधिक सटीक पाया गया है। आइए जानते हैं इस रिसर्च के बारे में।

क्या कहती है रिसर्च?

इस रिसर्च के बारे में जर्नल ऑफ यूरोलॉजी में एक रिपोर्ट पब्लिश की गई है, जिसमें शोधकर्ताओं ने पेशाब के सैंपल की जांच की थी। जिसमें पेशाब से प्रोस्टेट कैंसर वाले बैक्टीरिया की पुष्टि हुई थी। इस नए टेस्ट को MyProstateScore 2.0 के नाम से जाना जाता है। ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान?

कैसे होगा टेस्ट?

मायप्रोस्टेटस्कोर 2.0 टेस्ट में पेशाब का एक सैंपल लेना होगा। दरअसल, यूरिन के सैंपल में 18 प्रकार के जीन्स मिलते हैं जो सभी किसी न किसी प्रकार से प्रोस्टेट कैंसर की ओर इशारा करते हैं। साथ ही, इस टेस्ट में 94% तक मामलों की पुष्टि बिल्कुल सही है। रिसर्च करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि मरीज लक्षण दिखने पर पेशाब वाला यह टेस्ट घर पर भी करवा सकता है, इसके लिए उन्हें अलग से लैब में जाने की जरूरत नहीं होगी।

प्रोस्टेट कैंसर के संकेत

  • पेशाब में खून आना।
  • बार-बार पेशाब आना या पेशाब करने में परेशानी होना।
  • पेशाब करते समय जलन या दर्द महसूस करना।
  • पेशाब करने की स्पीड स्लो होना।
  • अचानक वजन घटना और थकान होना।

प्रोस्टेट कैंसर से बचाव के उपाय

  1. वजन नियंत्रित रखें।
  2. शाकाहारी भोजन का अधिक सेवन करें।
  3. धूम्रपान से बचें।
  4. शरीर में विटामिन-डी की कमी न होने दें।
  5. डाइट में लिक्विड जैसे कि ग्रीन टी, अनार का जूस और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।  


Topics:

---विज्ञापन---