Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Morning Shot से शरीर में जमी सभी गंदगी होगी साफ! जानें फायदे और बनाने की विधि

Morning Shot Benefits: आयुर्वेद उपचारों में रोजमर्रा की समस्याओं जैसे पेट दर्द, सर्दी-जुकाम आदि की समस्याओं को दूर करने में लाभदायक माना जाता है। हम आपको एक ऐसे हेल्दी मॉर्निंग शॉट के बारे में बता रहे हैं, जिसे रोज सुबह पीने से आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे।

Morning Shots
Morning Shot Benefits: हमारे शरीर में टॉक्सिन्स और गंदगी जमा हो जाते हैं, जो कई हेल्थ प्रॉब्लम्स का कारण बन सकती है। ऐसे में हमें अपने शरीर को डिटॉक्स करने की जरूरत होती है, ताकि हम स्वस्थ रह सकें। इसके लिए हमें सुबह की शुरुआत भी हेल्दी तरीके से करनी चाहिए। हम आपको एक ऐसे मॉर्निंग शॉट, जिसमें अदरक, आंवला और हल्दी जैसी आयुर्वेदिक सामग्रियों का उपयोग किया गया है, के बारे में बता रहे हैं, जिसको रोजाना पीने से आपके शरीर को ताजगी मिलेगी और शरीर की सभी गंदगी आसानी से बाहर निकलेगी। इन शॉट्स को रोजाना पीने से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। जानिए इसके फायदे।

एक्सपर्ट एडवाइस

मॉर्निंग शॉट्स के बारे में यह जानकारी हमें डॉक्टर हंसा दे रही हैं, जो आयुर्वेदिक स्पेशलिस्ट और योगगुरु हैं। उन्होंने द रिच नामक यूट्यूब पेज पर पॉडकास्ट शो में लोगों को स्वस्थ रहने की कुछ सलाह दी हैं, जिनमें सुबह के इस शॉट के बारे में भी बताया है। ये भी पढ़ें- नाखूनों में ये संकेत विटामिन बी-12 की कमी के लक्ष्ण

क्या है यह शॉट?

डॉक्टर हंसा कहती हैं कि हमें रोजाना इन 4 सुपरफूड्स का सेवन करना चाहिए, जिसमें आंवला, हल्दी, अदरक और दही शामिल हैं। वे कहती हैं कि अदरक के रस और आंवला के रस को मिलाकर एक हेल्दी शॉट बनाया जा सकता है। आप चाहें, तो इसमें हल्दी भी मिला सकते हैं। इस सीजन में कच्ची हल्दी भी आसानी से मिल जाती है। तो इन तीनों के रस को मिलाकर एक शॉट बना लीजिए, जिसे आपको सुबह के समय खाली पेट पीना होगा। आपको इसे बासी मुंह ही पीना होगा, ताकि मुंह में मौजूद बैक्टीरिया, जो कि गुड बैक्टीरिया माने जाते हैं, वो भी इस शॉट के साथ शरीर के अंदर पहुंच सकें। आपको इस शॉट को फ्रेश बनाकर पीना होता है।

फायदे

  1. जिंजर-आंवला शॉट को रोजाना पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है।
  2. इस हेल्दी जूस शॉट को पीने से आपकी पाचन शक्ति बढ़ती है।
  3. इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करने के लिए भी अदरक और आंवला का जूस पीना चाहिए।
  4. इस जूस को रोजाना पीने से वेट लॉस भी होता है।
  5. स्किन डिजीज से राहत पाने के लिए भी यह जूस पीना चाहिए।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में सिर्फ 21 दिन खा लें ये फूड Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---