How To Make Mushroom Tikka Masala: मशरूम एक ऐसा फूड आइटम है जोकि प्रोटीन, फाइबर और विटामिन डी से भरपूर होता है। इसकी मदद से लोग कई तरह की डिशेज जैसे- मशरूम मसाला या मशरूम करी आदि बनाकर खाना पसंद करते हैं।
लेकिन क्या कभी आपने मशरूम टिक्का मसाला का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए मशरूम टिक्का मसाला बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसके सेवन से आप अपने बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल कर सकते हैं।
ये स्वाद में बहुत लजीज होती है। साथ ही इसको आप किसी भी खास मौके पर बनाकर मेहमानों को झटपट बनाकर सर्व कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं मशरूम टिक्का मसाला (How To Make Mushroom Tikka Masala) बनाने की विधि-
अभीपढ़ें– Healthy Snack: डायटिंग वालों का भी बढ़ा देंगे जायका ओट्स नमकपारे, इस विधि से करें तैयार