TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

Ear Cancer: क्या कान का मैल बता देगा कैंसर है या नहीं? एक्सपर्ट ने बताए पहली स्टेज के 4 शुरुआती लक्षण

Kaan Ka Cancer: अगर आपके कान में दर्द है और दवा लेने के कुछ दिन बाद फिर होने लगता है तो हो सकता है यह कैंसर का शुरुआती लक्षण हो. अगर सही समय पर कान में कैंसर के लक्षणों को पहचान लिया जाए, तो इलाज में मदद मिल सकती है.

कान में बार-बार दर्द होना या मैल का रंग बदलना ठीक नहीं. Image Credit- News24

Ear Cancer Symptoms: कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसका वक्त पर इलाज करना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता तो यह बीमारी जानलेवा बन सकती है. आजकल वैसे ही लोग गलत खानपान और खराब जीवनशैली की वजह से इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं, वैसे तो कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है, लेकिन कान में कैंसर होने के मामले काफी कम हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर लोग कान में होने वाले कैंसर का सही वक्त पर पता नहीं लगा पाते और जान से हाथ धो बैठते हैं. इसलिए कई रिसर्च में भी कहा गया है कि अक्सर लोग कान में कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं, जिससे यह बीमारी पूरे शरीर में फैल जाती है. इसलिए कान में बार-बार दर्द होना या मैल का रंग बदलना ठीक नहीं. अगर आपको ये लक्षण बार-बार नजर आ रहे हैं तो इन्हें नजरअंदाज ना करें और डॉक्टर के पास जाकर वजह जानने की कोशिश करें. 

इसे भी पढ़ें- निमोनिया से शरीर का कौन सा अंग होता है प्रभावित? एक्सपर्ट से जानिए घर पर ही कितने दिन में कर सकते हैं ठीक

---विज्ञापन---

कान में कैंसर होने के शुरुआती 4 लक्षण | Ear Cancer Symptoms and Causes 

कान के कैंसर के प्रकार

बाह्य कान का कैंसर- इस तरह का कैंसर स्किन कैंसर होने से शुरू होता है, लेकिन बढ़ते-बढ़ते यह कान तक पहुंच जाता है. 
इयर कैनल कैंसर-इस तरह का कैंसर कान के कैनल पर देखा जा सकता है. कैनल के बाहरी हिस्सों पर ट्यूमर हो जाता है, जिसे सर्जरी के द्वारा सही किया जा सकता है. 
मिडिल इयर कैंसर- कान में होने वाला कैंसर कान के बीच वाले हिस्से को भी प्रभावित कर सकता है. इस तरह का कैंसर काफी दर्दनाक होता है.

---विज्ञापन---

कैंसर के शुरुआती लक्षण 

कान में दर्द- कैंसर के शुरुआती दौर में कान में दर्द रहने लग जाता है. कई बार दवा लेने के बाद भी नहीं जाता. अगर आपके साथ ऐसा ही रहा है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें. 
बालों का झड़ना- कैंसर होने पर अक्सर बालों का झड़ना शुरू हो जाता है और फिर पूरी तरह से बीमारी होने पर बाल उतर जाते हैं. 
कान से अक्सर ब्लड निकलना- यह कैंसर होने का संकेत है. अगर ऐसा हो रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. ऐसा अक्सर अंदरूनी हिस्से पर कैंसर होने की वजह से होता है. 
कान बजना- अगर आपको सुनाई कम दे रहा है या कान में सीटी बज रही है तो आपको पहले तो कान साफ करना है. अगर इसके बाद भी ऐसा महसूस हो तो आपको टेस्ट करवाने की जरूरत है. 

इसे अलावा, कान का मैल ज्यादा निकलना या इसका रंग बदलना भी कैंसर होने की एक निशानी हो सकती है. अगर आपके कान से एकदम लाल मैल निकलने लगा है और साथ में दर्द हो रहा है तो आपके इसपर ध्यान देने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- नींद ना आने की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें? बाबा रामदेव ने बताया असरदार आयुर्वेदिक उपाय

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---