Is Sanitary Pads Use Fatal?: भारत में सालों की मेहनत के बाद लोगों में पीरियड्स को लेकर जागरुकता को फैलाया गया है। कई सारे अहम कदम उठाने के बाद आज देश की कई महिलाएं पीरियड्स को लेकर थोड़ा सीरियस हुई है। आज के जमाने में पीरियड्स के दौरान सैनेट्री पैड का इस्तेमान काफी नॉर्मल हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि सैनेट्री पैड का इस्तेमाल जानलेवा है? अगर आपका जवाब नहीं है तो इस खबर में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आखिर सैनेट्री पैड का इस्तेमाल जानलेवा कैसे है।
सैनेट्री पैड पर रिसर्च
दिल्ली की एक NGO ने साल 2022 में एक मार्केट के टॉप 10 कंपनी के के सैनेट्री पैड को रिसर्च किया था। जिसमे उन्होंने पाया कि सैनेट्री पैड के इस्तेमाल महिलाओं के काफी नुकसानदायक है। सैनेट्री पैड को साफ और सफेद दिखाने के लिए सबसे पहले उसे ब्लीच किया जाता है, जिसके लिए Phthalates का इस्तेमाल किया जाता है। Phthalates पैड को सॉफ्ट और फ्लेक्सीबल बनाते हैं। लेकिन इसके यूज की परेशानी ये होती है कि ये पैड जुड़े नहीं रहते और इस्तेमाल के दौरान अंग के संपर्क के बाद शरीर में घुस जाते हैं। सिर्फ एक इस चीज की वजह से महिलाओं को Reproductive, Neurological और Cardiovascular जैसी बीमारियां हो सकती है। इतना ही नहीं ये इससे ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियां पर हो सकती है।
यह भी पढ़ें: न टिकट बेचने से, न यात्रियों के किराये से…आखिर रेलवे कहां से कमाता हर साल 1.39 लाख करोड़?
हो सकती है लकवा जैसी बीमारी
पैड में खुशबू डालने के लिए VOCs (Volatile Organic Compounds) का इस्तेमाल किया जाता है। इसके भी ज्यादा इस्तेमाल की वजह से ये शरीर के अंदर आसानी से घुस जाते हैं। जिससे लकवा (Paralysis), मेमरी लॉस और कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती है।