Ear Pain Due to Cold: सर्दियों की शुरूआत हो चुकी है। इस मौसम में ज्यादातर लोग सर्दी, खांसी या जुखाम की चपेट में आसानी से आ जाते हैं जिससे आपको कान में भी दर्द की समस्या होने लगती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सर्दी-जुखाम से होने वाले कान में दर्द से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं। इस तरीकों को अपनाकर आप आसानी से इस समस्या में राहत प्रदान कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं सर्दी-जुखाम से कान में होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय-
अभीपढ़ें– How To Use Parwal For Hair Growth: हेयर ग्रोथ में मदद करता है परवल, बस इन तरीकों से हेयर केयर में करें शामिल
जुकाम में कान बंद होने की समस्या में क्या करें?
गुनगुना पानी
कान बंद की परेशानी में गुनगुने पानी का उपयोगा किया जा सकता है। इसके लिए आप गुनगुने पानी की कुछ बूंदें कान में डालें। इसके बाद आप अपनी गर्दन को थोड़ा सा झुकाएं और कान से पानी निकाल लें। इससे बंद कान की समस्या कम होगी।
लहसुन का तेल
कान बंद की परेशानी में लहसुन के तेल का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए आप करीब 2 से 3 बड़े चम्मच लहसुन का तेल लें। फिर आप इसमें लहसुन की कुछ कलियां डालें। फिर आप इस तेल को अच्छी तरह से गर्म कर लें। फिर जब ये तेल हल्का सा ठंडा रहन जाए तो आप इसको कॉटन बॉल की मदद से कान में डालें।
सर्दी-जुकाम की समस्या में कान बंद होने पर भाप लेने से भी आपको काफी राहत मिलती है। इसके लिए आप 1 बड़े बर्तन में पानी डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। फिर आप इस पानी से सिर पर तौलिया रखकर स्टीम लें। इससे आपके बंद कान खुल जाते हैं और सर्दी-जुकाम भी दूर हो जाते हैं।
अभीपढ़ें– हेल्थसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें