TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

कोविड वैक्सीन नहीं, कार्डियक अरेस्ट का ये असली कारण, AIIMS के बाद कर्नाटक से आई नई रिसर्च रिपोर्ट

Covid Vaccine Result For Cardiac Arrest: कर्नाटक में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का कारण सामने आ चुका है। यहां युवाओं को अचानक होने वाली इस स्थिति की वजहें कोविड वैक्सीन बताई जा रही थी। हालांकि, इससे पहले ICMR इस बात का खंडन कर चुका है। अब कर्नाटक की अपनी विशेष समिति ने भी इसका जवाब ढूंढ लिया है। आइए जानते हैं।

Covid Vaccine Result For Cardiac Arrest: कर्नाटक में होने वाली कार्डियक अरेस्ट से मौतों पर राज्य सरकार द्वारा नियुक्त की गई विशेष समिति ने भी अचानक होने वाली मौतों का कारण ढूंढ लिया है। दरअसल, राज्य में होने वाली मौतों का कारण कोरोना की वैक्सीन बताई जा रही थी। हालांकि, ICMR और एम्स की रिसर्च में इस बात को स्पष्ट रूप से बताया गया है कि कार्डियक अरेस्ट और कोरोना वैक्सीन का आपस में कोई संबंध नहीं है। अचानक होने वाली मौत के कारण खराब जीवनशैली है। अब कर्नाटक की समिति ने भी अपनी रिपोर्ट पेश की है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि कोविड-19 की वैक्सीन और युवाओं की मौत का कोई संबंध नहीं है।

रिपोर्ट क्या कहती है?

कर्नाटक की विशेष रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन का मौतों की वृद्धि से कोई लेना-देना नहीं है। हार्ट अटैक से होने वाली मौतों के कारण अन्य हैं और कई प्रकार के हैं। इनका संबंध लाइफस्टाइल से है। इसलिए, युवाओं को जागरूकता की जरूरत है। इन कारणों में व्यवहार, अनुवांशिकी और पर्यावरण के जोखिम भी शामिल है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वैक्सीन लगने के 1 साल के भीतर जोखिम को माना जा सकता था, मगर महामारी को तीन साल पहले ही खत्म किया जा चुका है, तो अब इसके संबंध को माना नहीं जा सकता है। ये भी पढ़ें- Fatty Liver का इलाज है ये 5 होममेड ड्रिंक्स, 21 दिनों में दिखेगा असर

लाइफस्टाइल फैक्टर सबसे बड़ा कारण

समिति की  रिपोर्ट में पाया गया है कि इन मामलों के बढ़ने के पीछे कारण हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, डिसलिपिडेमिया और बहुत ज्यादा धूम्रपान और शराब का सेवन करना है। ये सभी पुराने कारण है लेकिन रिस्क को बढ़ाते हैं।

एक्सपर्ट्स ने क्यों दी युवाओं को चेतावनी?

हालांकि,लाइफस्टाइल फैक्टर्स अपने आप में ही रिस्क को बढ़ा रहे हैं। मगर पैनल के डॉक्टरों ने बताया है कि स्वस्थ रहने के लिए जिम जाना बुरा नहीं, लेकिन स्टेरॉयड, हार्मोन और हर्बल सप्लीमेंट इनटेक ओवर द काउंटर लेना बिल्कुल भी सेहत के लिए सही नहीं है। खासतौर पर इसका बिना डॉक्टर की सलाह लिए इस्तेमाल करना बहुत अधिक जानलेवा हो सकता है।

ICMR के डॉक्टर क्या बोलें?

इस पर आईसीएमआर के पूर्व डीजी डॉ. बलराम भार्गव न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहते हैं कि मौतों का कारण अधिकांश धूम्रपान है। उन्होंने बताया कि ऐसी मौतों का कारण खासतौर पर 18 से 45 वर्ष के बीच के लोगों में 50% से अधिक युवा धूम्रपान करने वाले होते हैं और उनका शराब पीने का भी इतिहास होता है। इन कारणों से शुगर और बीपी जैसी समस्याएं होती है, जो कार्डियक अरेस्ट का कारण होती है। ये भी पढ़ें- पेट फूलना, कब्ज और अपच महिलाओं में सिर्फ गट प्रॉब्लम नहीं बल्कि इस गंभीर बीमारी का संकेत


Topics: