Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Cancer New Sign: कैंसर का नया साइलेंट संकेत, ताइवान की रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

Cancer New Sign: कैंसर की बीमारी गंभीर होती है। कई बार इस बीमारी के लक्षण हमें पहले नहीं समझ आते हैं यही कारण है कि इसका निदान लेट शुरू होता है। ताइवान में हुई एक रिसर्च के मुताबिक पैनक्रियाटिक कैंसर का एक नया साइलेंट साइन मिला है, जिसे जानना जरूरी है।

Cancer New Sign: कैंसर एक खतरनाक रोग है। हर साल इसके मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। इस बीमारी के होने से पहले शरीर कुछ संकेतों को दिखाता है। यदि हम उन्हें सही समय पर न समझें, तो इसकी रोकथाम और बचाव मुश्किल हो सकता है। कैंसर ऐसी बीमारी है, जिसको लेकर दुनियाभर में रिसर्च होती रहती है, जो कई प्रतिक्रियाओं को जाहिर करती है। इन रिसर्चों में लक्षणों, रोकथाम, इलाज और बचाव के तरीकों के बारे में बताया जाता है। ताइवान में भी कैंसर पर एक नई रिसर्च हुई है। इस रिसर्च में कैंसर के नए साइलेंट लक्षण के बारे में बात की गई है।

क्या कहती है रिसर्च?

ताइपी टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल चुंग चेंग यूनिवर्सिटी (सीसीयू) और नेशनल चेंग कुंग यूनिवर्सिटी (एनसीकेयू) के रिसर्चर्स ने बताया है कि उन्होंने एक नया तरीका निकाला है, जिसमें कैंसर सेल्स का शरीर के इम्यून सिस्टम पर अटैक होता है। इसमें DUSP2 नामक एक जीन की कमी से कैंसर सेल्स को बढ़ने में मदद करती है। इससे पैंक्रियाटिक कैंसर के होने का रिस्क बढ़ जाता है। ये भी पढ़ें- हाई ब्लड शुगर के 5 संकेत, भूलकर भी न करें इग्नोर

चूहों पर हुई थी रिसर्च

रिसर्च टीम द्वारा यह टेस्टिंग चूहों पर की गई थी, जिन चूहों के सिर में ट्यूमर था, उनमें अधिकांश सिर के सेल्स और आंखों के सेल्स डैमेज पाए गए थे। साथ ही, इनकी इम्यूनिटी पर भी असर पड़ता है। शरीर के किसी अंग में पुरानी सूजन भी कैंसर का लक्षण हो सकता है और यह कैंसर के सेल्स का विकास भी करती है।

और क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

वैज्ञानिकों की मानें तो कैंसर और इम्यूनिटी का गहरा संबंध है। इसका कारण यह है कि किसी भी बीमारी में इम्यूनिटी अच्छी हो, तो मरीज जल्दी रिकवर करता है। वहीं, इम्यूनिटी मजबूत होने पर इंसान जल्दी बीमारियों के घेरे में भी नहीं आता है। [caption id="attachment_1008944" align="alignnone" ] photo credit-freepik[/caption]

सूजन कैसे कैंसर का संकेत?

मेयोक्लीनिक की रिपोर्ट के हिसाब से सूजन भी कैंसर का लक्षण हो सकता है। खासतौर पर ब्रेस्ट, फेफड़ों और ब्लड कैंसर में सूजन सबसे महत्वपूर्ण संकेत माना गया है। नई रिसर्च में पैंक्रियाटिक कैंसर में भी सूजन को साइलेंट लक्षण माना गया है। पैंक्रियाटिक कैंसर में पाचन शक्ति कमजोर होती है, जिससे भूख कम लगती है। इस कैंसर के संकेतों में वजन कम होना और दर्द भी शामिल है। ये भी पढ़ें- हमेशा रहते हैं कब्ज से परेशान? Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---