TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

क्या चींटी काटने से भी होती है कोई बीमारी? दिखें ये संकेत तो ऐसे करें बचाव

Ant Bite Disease: कई बार हमारे घरों में या आस-पास चींटियों का बसेरा हो जाता है। इनके फैलने से सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि अगर इसने काट लिया, तो क्या होगा? पर क्या चींटी के काटने से हमें कोई बीमारी भी हो सकती है? चलिए समझते हैं।

Ant Bite Disease: इंसानों और जानवरों की तरह कीड़े-मकौड़े भी प्रकृति का एक हिस्सा हैं। ये हमारे आस-पास ही मौजूद होते हैं, मुख्यत: मक्खियां और लाल-काली चींटियां। चींटियां अगर काट लें तो इंसान गंभीर रूप से घायल हो जाता है क्योंकि इससे स्किन पर लाल-लाल रैशेज हो जाते हैं और कई बार एलर्जी भी हो जाती है। मगर क्या चींटी के काटने से कोई बीमारी भी होती है? आइए जानते हैं।

चींटी काटने से क्या होता है?

चींटियों को काटने से स्किन पर एलर्जी हो सकती है। इस बात की पुष्टि है लेकिन चींटियों को काटने से कोई गंभीर रोग नहीं होता है, अधिकांश चींटी काटने पर लोग जल्दी उस समस्या से ठीक हो जाते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स कुछ चींटियों, जैसे जंगली चींटियां जहरीली हो सकती हैं। यदि उनके काटने से शरीर में संक्रमण ज्यादा बढ़ जाए, तो जान का जोखिम होता है। घरों के आस-पास मिलने वाली लाल और काली चींटियों के काटने से गंभीर बीमारी नहीं होती है। ये भी पढ़ें- दिन में सिर्फ 30 मिनट सोने के हैं 5 फायदे

चींटी काटने के बाद के नुकसान

1. चींटी काटने से इंफेक्शन हो सकता है। सामान्य चींटियों के काटने से हल्के-फुल्के संक्रमण, जिसमें जलन और खुजली के संकेत शामिल होते हैं। 2. चींटी काटने से एलर्जी हो सकती है। इस एलर्जी में चींटी के काटने के बाद जलन, खुजली, स्किन के लाल होने के साथ-साथ उल्टी, मतली या बुखार भी आ सकता है। [caption id="attachment_951834" align="alignnone" ] फोटो क्रेडिट- Freepik[/caption] 3. सेल्युलाइटिस, जो कीड़ों से होने वाली एक गंभीर बीमारी है। इसमें चींटी के काटने के बाद बैक्टीरिया स्किन के अंदर तक पहुंच जाते हैं, जिससे गंभीर स्किन एलर्जी हो सकती है। 4. फुंसी-फोड़ा, चींटी काटने के बाद संक्रमित त्वचा पर मवाद से भरी फुंसी या फोड़े होने की संभावना रहती है। 5. आंखों के आस-पास काट लें, तो मामला गंभीर हो सकता है क्योंकि चींटियों के काटने से आंखों में जलन, खुजली या पानी आने की समस्या हो सकती है।

चींटी काटने पर क्या करें?

  • जेंटल क्लीनिंग करें, संक्रमित स्किन पर साफ हाथों से साफ और गीले कपड़े से हल्का-हल्का पोछें।
  • सूजन कम करने के लिए संक्रमित त्वचा पर बर्फ या कोल्ड कंप्रेस की सिकाई करें।
  • एलोवेरा जेल लगाना फायदेमंद है।
  • बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण तैयार कर, संक्रमित स्किन पर लगाएं।
  • नारियल तेल भी लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के पहले वीक में क्या-क्या होता है? Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---