Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Turkey Syria Earthquake Update: अब तक 28 हजार से ज्यादा मौतें, तुर्किये में मलबे से मिला एक भारतीय का शव, बचाव और राहत अभियान जारी

Turkey Syria Earthquake Update: तुर्किये-सीरिया में 6 फरवरी के बाद आए सिलेसिलेवार भूंकपों के बाद मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने ट्वीट कर जानकारी दी की विनाशकारी भूंकपों के बाद अब तक 28 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं घायलों की संख्या 1 लाख को पार कर […]

Turkey Syria Earthquake Update: तुर्किये-सीरिया में 6 फरवरी के बाद आए सिलेसिलेवार भूंकपों के बाद मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने ट्वीट कर जानकारी दी की विनाशकारी भूंकपों के बाद अब तक 28 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। वहीं घायलों की संख्या 1 लाख को पार कर चुकी है। इस बीच यूएन के अधिकारी ने बताया कि जैसे-जैसे मलबा हटेगा, और ज्यादा शव बरामद होने की संभावना है। बचाव अभियान अंतिम चरण में है। वहीं भूकंप प्रभावित सीरिया में मदद नहीं पहुंच पा रही है। इस सबके बीच तुर्किये में भूकंप के मलबे से एक भारतीय का शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विजय कुमार है। वह उत्तराखंड का रहने वाला था और 23 जनवरी को तुर्किये गया था। और पढ़िए –तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34 हजार के पार, UN की आशंका- 50000 के ऊपर जा सकता है आंकड़ा

दुनिया भर से मिल रही मदद

भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत एक और सी-17 विमान को कल रात राहत सामग्री और आपातकालीन उपकरण लेकर सीरिया और तुर्की के लिए रवाना किया है। भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्किये में दवाओं के 841 बॉक्स भेजे हैं। इसके साथ ही प्रोटेक्शन सेफ्टी टूल्स भी भेजे हैं। राहत सामग्री पहुंचाने के लिए करीब 30 साल बाद अरमेनिया-तुर्किये बॉर्डर खोल दिया गया है। ये बॉर्डर 1993 में बंद कर दिया था। और पढ़िए –Pakistan news: ईशनिंदा के आरोपी की थाने से निकालकर हत्या, पुलिस ने शव जलाने से रोका तुर्किये में ही 21,848 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। सीरिया में 3,553 लोग मारे गए हैं। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---