TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

हिजाब का विरोध करते हुए हुआ था वीडियो वायरल, शरीर में 6 गोली मारकर कर दी गई हत्या

तेहरान: ईरान में हाल ही में एक युवती Hadis Najafi का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह हिजाब के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में न केवल शामिल हुई थी बल्कि अपने खुले बाल बांधते हुए विरोध भी जताया था। विरोध को रोक रहे सुरक्षा बलों ने हदीस नजफी को गोलियों से भून दिया […]

The video went viral while opposing the hijab, was killed
तेहरान: ईरान में हाल ही में एक युवती Hadis Najafi का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह हिजाब के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में न केवल शामिल हुई थी बल्कि अपने खुले बाल बांधते हुए विरोध भी जताया था। विरोध को रोक रहे सुरक्षा बलों ने हदीस नजफी को गोलियों से भून दिया है। अभी पढ़ें Iran Hijab Row: हिजाब विरोधी प्रदर्शनों की पोस्टर गर्ल नजफी हदीस को पुलिस ने कई गोलियां मारीं, मौत     समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हदीस के शरीर में छह गोली मारी गई। बता दें लगातार बीते कुछ दिन से ईरान में हिजाब के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें अब तक कुल करीब 41 लोगों की मौत हो चुकी है।इससे पहले 16 सितंबर को 22 वर्षीय महसा अमिनी को हिजाब नहीं पहनने पर स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। अभी पढ़ें Mahsa Amini: लंदन में ईरानी दूतावास के बाहर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प; कई घायल इसके बाद ईरान में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद ईरान में महिलाओं को कानून द्वारा हिजाब पहनना अनिवार्य किया गया था। अब यह नीति काफी हद तक अलोकप्रिय हो चुकी है। ईरानी महिलाएं आमतौर पर अपने कानों के चारों ओर सिर पर दुपट्टा पहनती हैं या इसे गर्दन पर गिरा देती हैं। जब यह नियम 1981 में लागू किया गया था तो इसके विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हुए थे। अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---