---विज्ञापन---

‘आप मुझे माई लाॅर्ड कहना छोड़ दो मैं आधी सैलरी दे दूंगा…’ सुप्रीम कोर्ट में जज ने क्यों की ऐसी टिप्पणी?

Supreme Court Judge Comment on Lawyer Stop Calling My Lord: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस पीएस नरसिम्हा सीनियर वकील पर भड़क गए। उन्होंने जज को संबोधित करने वाले माई लाॅर्ड शब्द को लेकर आपत्ति जताई।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 3, 2023 09:40
Share :
Supreme Court Judge Comment To Lawyer You Stop Calling Me My Lord
Supreme Court Judge Comment To Lawyer You Stop Calling Me My Lord (Pic Credit- Google)

Supreme Court Judge Comment on Lawyer Stop Calling My Lord: अदालतों में न्यायाधीशों को वकील माई लाॅर्ड कहकर संबोधित करते हैं लेकिन गुरुवार को सुनवाई के दौरान वकीलों ने जब एक जज को माई लाॅर्ड कहा तो वे भड़क गए। उन्होंने नाखुशी प्रकट करते हुए कहा कि अगर आप मुझे योर लाॅर्डशिप या माई लाॅर्ड कहना छोड़ दें तो अपनी आधी सैलरी आपको दे दूंगा।

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एएस बोपन्ना के साथ सुनवाई कर रहे जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने एक वरिष्ठ वकील से कहा कि आप मुझे कितनी बार माई लाॅर्ड्स कहेंगे? यदि आप मुझे ऐसा कहना बंद कर देंगे तो मैं आपको मेरी आधी सैलरी दे दूंगा। जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि आप इसके बजाय सर का उपयोग कीजिए। नहीं तो मैं गिनना शुरू कर दूंगा कि आप ने कितनी बार माई लाॅर्ड्स शब्द का उच्चारण किया है।

---विज्ञापन---

अंग्रेजों के समय से चली आ रही पंरपरा

बता दें कि यह अक्सर अदालत में वकील जजों को माई लाॅर्ड कहकर संबोधित करते हैं। यह अंग्रेजों के समय से चली आ रही परंपरा है। गौरतलब है कि 2006 में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि कोई भी वकील न्यायाधीशों को माई लाॅर्ड कहकर संबोधित नहीं करेगा। हालांकि प्रस्ताव पास होने के 17 साल बाद भी इसे अब तक लागू नहीं किया जा सका है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 03, 2023 09:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें