नई दिल्ली: नोएडा के सेक्टर-93ए में बने 103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर आज ध्वस्त हो जाएगा। दोपहर के ढाई बजे इसे विस्फोटकों से उड़ा दिया जाएगा। देश में पहली बार इतनी ऊंची इमारत को ढहाया जाएगा। इमारत में 3700 किलो विस्फोटक अलग-अलग फ्लोर पर लगाया गया है। आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने फ्लैट खाली करने शुरू कर दिए है। पुलिस लगातार लोगो से क्षेत्र को खाली करवा रही है।
अभी पढ़ें – जरूरत पड़ने पर CBI को सौंप दिया जाएगा सोनाली फोगाट की मौत का मामला: गोवा सीएम सावंत
---विज्ञापन---
लगाए गए 3700 किलोग्राम बारूद
---विज्ञापन---
दोपहर के 2:15 बजे से 3 बजे तक नोएडा एक्सप्रेस-वे बंद रहेगा। इन टावरों में 9,640 छेद कर 3700 किलोग्राम बारूद भरा गया है, जो कुतुब मीनार से भी ऊंची इन इमारतों को 9 सेकेंड के भीतर जमींदोज कर देंगे। विस्फोट और उसके बाद ढहने पर वाइब्रेशन यानी कंपन कितना होगा, इसे लेकर एक्सपर्ट के जरिये स्टडी की गई है।
ट्रैफिक डायवर्जन का ये है प्लान
ट्रैफिक डायवर्जन का भी पूरा प्लान तैयार किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट, गौतम बुद्ध नगर की ओर से डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। ताकि उस दिन आमजन को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के बाद वायु प्रदूषण को मापने के लिए प्रभावित क्षेत्र में कुल 6 जगह पर मैनुअल एम्बियंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित कर दिए गए हैं, जो कल सुबह से काम करने शुरू कर देंगे। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण द्वारा आईटीएमएस के जरिये लाइव डाटा वाले तीन एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटरिंग स्टेशन से भी वायु गुणवत्ता पर निगरानी रखी जाएगी।
अभी पढ़ें – ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की ‘स्वराज’ सीरियल देखने की अपील, दूरदर्शन पर होगा प्रसारण
प्राधिकरण द्वारा कार्यस्थल के करीब बने आवासीय परिसरों के निकट वायु धूल प्रदूषण की रोकथाम हेतु 15 स्थलों पर एंटी स्मॉग गन स्थापित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही एंटी स्मॉग गनों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर एंटी स्मॉग गन के साथ एक वाटर टैंकर का भी इंतज़ाम किया जा रहा है। डेमॉलिशन की कार्यवाही करने वाली कंपनी के मुताबिक करीब 28000 नीट्रिक टन मलबा मानकों के अनुसार प्राधिकरण के सेक्टर 80 स्थित वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में साइंटिफिक निस्तारण के लिए पंहुचाया जाएगा।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Provigil