शेयर बाजार ने इस सप्ताह की शानदार शुरुआत की है। मार्केट उछाल के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 130 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर चुका है। पिछले सप्ताह भी बाजार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा था।
बैंकिंग स्टॉक्स उछले
बैंक निफ्टी सहित अधिकांश इंडेक्स आज तेजी से कारोबार कर रहे है। खबर लिखे जाने तक बैंक निफ्टी 1% से अधिक की छलांग के साथ 51,186.35 के लेवल से आगे निकल गया था। SBI, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक, एक्सिस बैंक के शेयरों में उछाल दिखाई दे रहा है। इसी तरह, जिस बैंक को सरकार निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है, उस IDBI बैंक के शेयरों में भी मजबूती है। हालांकि, इंडसइंड बैंक के शेयर में गिरावट है।
ये इंडेक्स भी मजबूत
निफ्टी मेटल इंडेक्स, निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। BSE की बात करें, तो सबसे ज्यादा उछाल पावर ग्रिड के शेयर में दिखाई दे रहा है। वहीं, गिरावट के मामले में टाइटन फिलहाल सबसे आगे है। इसके बाद Zomato, इंफोसिस और महिंद्रा का नंबर है। ऑटो सेक्टर में Maruti Suzuki का शेयर मजबूती हासिल करने में कामयाब रहा है। Hyundai Motor India का शेयर भी ग्रीन लाइन पकड़कर कारोबार कर रहा है।
दूसरे बाजारों का हाल
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों की बात करें, तो जापान का Nikkei 225 इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। चीन का SSE Composite इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिली है. हांगकांग का Hang Seng भी लाल है। इसी तरह, इंडोनेशिया के बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। दरअसल, देश की अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों में डर का माहौल है और इस वजह से बाजार में बिकवाली हो रही है। Jakarta Stock Exchange Composite इंडेक्स में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट है।
यह भी पढ़ें – Crypto निवेशक इस बार उठाएंगे सबसे अधिक नुकसान, किसने दी ये चेतावनी?