Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Punjab: पाना और पेचकस की बजाए टूल बॉक्स में निकली 38 किलो हेरोइन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

पंजाब:  पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के महलो बाइपास पर व्हीकल चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका। जांच में उसका टूल बॉक्स कुछ ज्ररूरत से ज्यादा ही अलग लगा। उसका साइज, वजन देखकर पुलिस को कुछ शक हुआ। जब उसे खोलकर देखा गया तो पुलिस के होश उड़ गए। Punjab […]

पंजाब:  पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के महलो बाइपास पर व्हीकल चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका। जांच में उसका टूल बॉक्स कुछ ज्ररूरत से ज्यादा ही अलग लगा। उसका साइज, वजन देखकर पुलिस को कुछ शक हुआ। जब उसे खोलकर देखा गया तो पुलिस के होश उड़ गए। टूल बॉक्स में तो हेरोइन के पैकेट थे। वह भी एक दो नहीं कुल करीब 38 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। चौंकाने वाली बात यह है कि बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत करीब 190 करोड़ रुपए आंकी गई है। ट्रक से ड्राइवर व हैल्पर समेत कुल दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (लुधियाना रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि रविवार को नशे की खेप आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस को अलर्ट किया गया। पुलिस की टीम ने हेरोइन पकड़ी है। इतनी बड़ी मात्रा में यह हेरोइन कहां खपानी थी। कैसे इसे गुजरात के भुज से पंजाब तक लाया गया। पुलिस इन सवालों के जवाब तलाश रही है। इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।  


Topics:

---विज्ञापन---