TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Delhi Mumbai Expressway Inauguration: पीएम मोदी ने किया देश के पहले ग्रीन एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, बोले- ये विकसित भारत की भव्य तस्वीर है

Delhi Mumbai Expressway Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के पहले 8 लेन ग्रीन एक्सप्रेस-वे के पहले खंड का उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह विकसित भारत की भव्य तस्वीर है। जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। पीएम […]

Delhi Mumbai Expressway Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के पहले 8 लेन ग्रीन एक्सप्रेस-वे के पहले खंड का उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह विकसित भारत की भव्य तस्वीर है। जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। पीएम मोदी ने सभा में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पिछले 9 साल से इस पर भारी भरकम राशि खर्च कर रही है। इस साल के बजट में हमने 10 लाख करोड़ की व्यवस्था सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए की है। इससे राजस्थान को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है।

अब साढ़े तीन घंटे में दिल्ली से जयपुर

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे का दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन 247 किलोमीटर लंबा है, जिसे 12,150 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया गया है। इस सेक्शन के चालू हो जाने से दिल्ली से जयपुर की यात्रा समय पांच घंटे से कम होकर लगभग साढ़े तीन घंटे रह जाएगा।

इस सेक्शन के खुल जाने से पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। उद्घाटन के बाद रविवार को ही इस एक्सप्रेस-वे को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। इस हाईवे पर गाड़ियां 120 किमी की रफ्तार से दौड़ सकेंगी।

आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ हर किसी को मिलता है

पीएम मोदी ने कहा कि जब आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हो जाता है तो किसान, स्टूडेंट, व्यापारी सभी को अनेक सुविधाएं मिलती हैं। जैसे दिल्ली-दौसा-लालसोट के बीच इस हाईवे से जयपुर से दिल्ली जाने का टाइम आधा हो जाएगा। ये प्रोजेक्ट राजस्थान समेत मप्र, महाराष्ट्र और गुजरात की तस्वीर बदल देंगे। ये एक्सप्रेस-वे बंदरगाहों, लॉजिस्टिक पार्क को कई राज्यों से जोड़ेगा। यह देश के सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है।

गडकरी बोले- 2024 तक अमेरिका के बराबर होंगी भारत की सड़कें

कार्यक्रम की शुरूआत में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सैटेलाइट का उपयोग करके हाइवे का अलाइनमेंट ठीक किया गया, इस तकनीक की मदद से दिल्ली से मुंबई के बीच 275 किमी दूरी कम की गई। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम 2024 का साल खत्म होने से पहले भारत का सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर कर देंगे।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---