PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री मोदी आज का 73वां दिन दिन है। इस मौके पर तमाम लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी देश को कई तोहफा देने जा रहा है। अपने जन्मदिन के मौके पर जहां देशभर के कामगारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री दिल्लीवालों को एक साथ दो-दो तोहफे भी देंगे।
अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी आज द्वारका सेक्टर-21 एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन (Airport Line Extension) और इंडिया कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि (IICC, YashoBhoomi) का उद्घाटन करेंगे।
#WATCH वीडियो यशोभूमि से है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को दिल्ली के द्वारका में राष्ट्र को समर्पित करेंगे। pic.twitter.com/D5JpMLSKCl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2023
---विज्ञापन---
दिल्ली की एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन 2.2 किलोमीटर के विस्तार के बाद द्वारका सेक्टर-25 तक जाएगी। द्वारका सेक्टर-25 पर बने नए मेट्रो स्टेशन का नाम यशोभूमि होगा। इस मेट्रो स्टेशन का नाम उसी पास बने देश के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को इस कन्वेंशन सेंटर के साथ-साथ नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi Yojana : ऐसा काम करने वालों से पैसे वापस ले रही सरकार, लिस्ट में कहीं आपका भी नाम तो नहीं ?
बताया जा रहा है कि इस एक्सटेंशन लाइन के शुरू हो जाने से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक के सफर में महज 20 से 25 मिनट का समय लगेगा। इसके जुड़ने से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.9 किलोमीटर हो जाएगा।
फिलहाल एयरपोर्ट लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 तक ही मेट्रो स्टेशन उपलब्ध हैं। यहां एयरपोर्ट लाइन और दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के बीच एक इंटरचेंज प्वाइंट भी है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 7 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसमें नई दिल्ली (येलो लाइन के साथ इंटरचेंज), शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एयरोसिटी, एयरपोर्ट (T-3), द्वारका सेक्टर-21 (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज) और यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 होगा।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को लॉन्च करेंगे पीएम विश्वकर्मा योजना, जानें किसे होगा बड़ा फायदा
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें