---विज्ञापन---

Patna: 3 और 4 सितम्बर को पटना में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, यह प्रस्ताव पारित होंगे

सौरभ कुमार, पटना: जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 और 4 सितम्बर को पटना में होगी। बैठक में पूरे देश से जुड़े जदयू के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा। साथ ही वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 21, 2022 18:55
Share :

सौरभ कुमार, पटना: जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 और 4 सितम्बर को पटना में होगी। बैठक में पूरे देश से जुड़े जदयू के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा। साथ ही वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी। दरअसल दो दिवसीय बैठक में दोनों दिन अलग अलग प्रकार की बैठक होगी। बैठक कर्पूरी सभागार, बिहार राज्य जनता दल यूनाइटेड कार्यलाय में होगी।

---विज्ञापन---

 

इससे पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 अगस्त होगी। लेकिन पार्टी ने इस बारे में बयान जारी कर स्पष्ट किया था कि 29 अगस्त को बैठक नहीं है। बैठक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई है। बिहार में हुई इस राजनीति बदलाव की देशभर में चर्चा है। नीतीश कुमार ने अपने सियासी विरोधी आरजेडी के साथ हाथ मिला लिया।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 21, 2022 06:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें