Nicholas Pooran: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए हासिल की।
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए हासिल की। जैसे ही पूरन ने इस मैच में अपना पहला रन बनाया, उन्होंने 9,000 रन पूरे कर लिए। वह टी20 क्रिकेट में 9,000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
पूरन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को 11 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने अपने टी20 करियर में 9,000 रन (अब कुल 9,010) पूरे कर लिए। उन्होंने यह आंकड़ा अपने 392वें टी20 मैच और 366वीं पारी में हासिल किया। उनका स्ट्राइक रेट 150.14 है।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में अब टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पूरन चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल (14,562 रन), कीरोन पोलार्ड (13,537 रन) और आंद्रे रसेल (9,042 रन) हैं। पूरन दुनिया के ऐसे 26वें बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 9,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। पूरन टी20 इंटरनेशनल मैचों में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
Nicholas Pooran becomes the fourth West Indian to score 9,000 T20 runs.
Most T20 runs by West Indian players:
14,562 – Chris Gayle (455 innings)
13,537 – Kieron Pollard (617 innings)
9,042 – Andre Russell (470 innings)
9,010* – Nicholas Pooran (366 innings)
7,914 – Andre… pic.twitter.com/DVO2wJuN0g— All Cricket Records (@Cric_records45) April 19, 2025
वह इस फॉर्मेट में 2,000 से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले कैरेबियाई खिलाड़ी हैं। अब तक खेले गए 106 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पूरन ने 26.14 की औसत से 2,275 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 136.39 का रहा है। इसके अलावा पूरन वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के (149) मारने वाले खिलाड़ी भी हैं।
आईपीएल और सीपीएल में 2,000 से ज्यादा रन
निकोलस पूरन ने 2013 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से उन्होंने कई टी20 लीग्स में अलग-अलग टीमों के लिए खेला है। उन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2,000 रन पूरे किए हैं। पूरन ने अब तक आईपीएल में तीन टीमों की तरफ से खेलते हुए 34.46 की औसत और 168.40 के स्ट्राइक रेट से 2,137 रन बनाए हैं। इसके अलावा, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में उन्होंने 152.27 के स्ट्राइक रेट से 2,447 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम तीन शतक भी दर्ज हैं।