News24 Exclusive: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने News24 एक्सक्लूसिव बातचीत में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े हैं।
हिमाचल चुनाव को लेकर धमाकेदार इंटरव्यू में जेपी नड्डा ने कहा कि ये अच्छी बात है कि राहुल गांधी बाहर निकले हैं, जमीन नापने निकले हैं, अच्छी बात है लेकिन भारत जोड़ो यात्रा... ये मैं कैसे मान लूं। वो तो भारत तोड़ने वालों के साथ खड़े हैं।
अभीपढ़ें– दिल्ली की हवा में ऑक्सीजन कम…घुट रहा दम, क्या लगेगा एयर पॉल्यूशन का लॉकडाउन?
नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी उन देश विरोधी तत्वों के साथ खड़े हैं जिन्होंने नारा लगाया था कि अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं... कातिल कौन हुआ? सुप्रीम कोर्ट का वो जज जिसने अफजल गुरु को फांसी की सजा सुनाई। या फिर वो कातिल हैं जो उस वक्त राष्ट्रपति थे? प्रणव मुखर्जी उनकी ही पार्टी के नेता थे।
नड्डा बोले- कांग्रेस को अब कोई Seriously नहीं लेता
जेपी नड्डा ने कहा कि दूसरे दिन ही राहुल गांधी जेएनयू जाते हैं जहां नारे लगते हैं कि भारत तेरे टुकड़े होंगे... ईंशाअल्लाह... ईंशाअल्लाह। नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी जवाब दे दें कि वे भारत जोड़ने निकले हैं या फिर भारत तोड़ो यात्रा पर निकले हैं।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की विश्वसनीयता ही खत्म है। कांग्रेस कैसा मैनिफेस्टो लाती है, क्या वादा करती है, लोग उस पर विश्वास ही नहीं करते हैं। नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है।
नड्डा बोले- AAP हिमाचल की पिच पर टिक ही नहीं पाई
आम आदमी पार्टी को लेकर नड्डा ने कहा कि वो उत्तरप्रदेश में चुनाव लड़े, उत्तराखंड में लड़े, गोवा में लडे लेकिन कहां का क्या रिजल्ट रहा, ये सभी को पता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल में बाद में आई और पहले चली गई, वे लेकिन क्रीज पर टीक ही नहीं पाए। सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी।
अभीपढ़ें– Ejaz Lakdawala: मरे हुए मच्छरों को बोतल में लेकर कोर्ट पहुंचा गैंगस्टर, जानें क्या है पूरा मामला
हम हिमाचल में फिर सरकार बनाएंगे: नड्डा
पार्टी में नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर नड्डा ने कहा कि कई बार परिवार में ऐसी बातें हो जाती है, सब वापस आ जाएंगे। रिजल्ट के बारे में पूछे जाने पर नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सहज रूप से सरकार बनाएंगी। सीटों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कहना जल्दबाजी होगी कि कितनी सीटें आएंगी लेकिन इतना कह सकता हूं कि भाजपा आराम से सरकार बनाएगी।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें