IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो चली है। दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराते हुए अंतिम चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को अब और पुख्ता कर लिया है। गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। गुजरात के कुल 12 पॉइंट हो चुके हैं। गुजरात को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीन जीत की दरकार है।
वहीं, दिल्ली को भी अंतिम चार का टिकट हासिल करने के लिए अगले 6 मैचों में से तीन मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, आरसीबी को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उन्हें बचे हुए छह मैचों में से 4 मुकाबले में जीत का स्वाद चखना होगा। पंजाब किंग्स भी अंतिम चार की रेस में पूरी तरह से बरकरार है। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की राह बेहद मुश्किल हो चली है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।