INS Vikrant: दो फुटबॉल मैदान जिनती लंबाई-चौड़ाई, 30 एयरक्रॉफ्ट से लैस, देश को आज मिलेगा स्वदेशी विक्रांत
नई दिल्ली: देश को शुक्रवार को पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत INS Vikrant मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसे नेवी को सौंपेंगे। INS Vikrant एक स्वदेशी युद्धपोत है। जनवरी 1997 को नेवी से INS Vikrant को रिटायर कर दिया गया था। अब तकरीबन 25 साल बाद एक बार फिर से INS विक्रांत का पुनर्जन्म हो रहा है। नया विक्रांत नई तकनीकों से लैस है।
अभी पढ़ें – Jammu and Kashmir: पुलवामा में आतंकियों ने प्रवासी मजदूर को गोली मारकर किया घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
दो फुटबॉल मैदानों के बराबर
विक्रांत के फ्लाइट डेक का क्षेत्रफल दो फुटबॉल मैदानों के बराबर है, जो मोटे तौर पर 12,500 वर्ग मीटर का क्षेत्रफल है। विक्रांत में स्काई-जंप से सुसज्जित एक छोटा रनवे और एक लंबा रनवे है। विक्रांत को बनाने में 20,000 करोड़ की लागत आई है, जो 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है, और इसका 45,000 टन है। इसमें मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल है।
नई तकनीकों से लैस
INS Vikrant का वजन 45000 टन है। इसमें जो लोहा लगा है वो फ्रांस के एफिल टावर से ज्यादा है। पहले स्वदेशी युद्धपोत में 76% स्वदेशी उपकरण लगे हैं। इस पर 450 किमी मारक क्षमता वाली ब्रह्मोस मिसाइल भी तैनात रहेगी। इसमें एक पूल, एक किचन और महिलाओं के लिए विशेष केबिन हैं, और ज़ाहिर है, जहाज में लड़ाकू विमानों को ले जाने, हथियार देने और पुनर्प्राप्त करने की तकनीक है।
अभी पढ़ें – Gujarat Road Accident: अंबाजी में दर्शन करने जा रहे 13 लोगों को कार सवार ने कुचला, 6 की मौत, 7 घायल
30 एयरक्रॉफ्ट हो सकते हैं तैनात
नए INS Vikrant में 30 एयरक्रॉफ्ट तैनात हो सकते हैं। इसके अलावा इससे मिग 29K फाइटर जेट भी उड़ान भरेंगे। इसपर हलके लड़ाकू विमान, MIG-29, मल्टी रोल हेलिकाप्टर तैनात होंगे। विक्रांत में 2,300 कंपार्टमेंट के साथ 14 डेक हैं जो लगभग 1,500 जवानों को ले जा सकती। भोजन के लिए इसमें मॉडर्न किचेन है, जिसमें 10000 रोटियां बनाई जा सकती है। इसके जनरेटर से 88 मेगावाट बिजली पैदा होगी। जो कोच्ची जैसे शहर जितना है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.