Delhi BJP CM Top 5 Candidates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। मतगणना के आगाज के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्यादातर सीटों पर आगे चल रही थी। ऐसे में 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी ने वापसी कर ली है। 1998 के बाद पहली बार राजधानी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। अब सवाल यह है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसके जवाब में 5 बड़े नाम सामने आ रहे हैं।
1. प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली से BJP प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को मात दे दी है। ऐसे में प्रवेश वर्मा सीएम पद के लिए एक मजबूत चेहरा हो सकते हैं। केजरीवाल को हराने के बदले बीजेपी उन्हें सीएम पद पर बिठाकर सबसे बड़ा तोहफा दे सकती है।
यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Results: दिल्ली की 70 सीटों पर कौन आगे-कौन पीछे?
2. वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम भी सीएम पद की रेस में शामिल है। वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में ही बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव लड़ा है। दिल्ली में बीजेपी की जीत में वीरेंद्र सचदेवा का बड़ा योगदान होगा। जाहिर है पार्टी के आलाकमान उन्हें पूरी तरह से दिल्ली की कमान सौंप सकते हैं।
3. स्मृति ईरानी
बीजेपी की पूर्व सांसद और स्टार प्रचारक रहीं स्मृति ईरानी की भी दिल्ली में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है। लोकसभा चुनाव में अमेठी की सीट हारने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रहीं स्मृति ईरानी के पास अभी कोई बड़ा पद नहीं है। ऐसे में स्मृति ईरानी को दिल्ली की बागडोर मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
4. मनजिंदर सिंह सिरसा
राजौरी गार्डन से जीत हासिल करने वाले बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी सीएम पद की लिस्ट में शामिल है। दिल्ली से लेकर पंजाब तक मनजिंदर सिंह सिरसा का बोलबाला है। ऐसे में सिरसा को सीएम बनाकर बीजेपी न सिर्फ दिल्ली बल्कि पंजाब की राजनीति भी साध सकती है।
5. रवींद्र सिंह नेगी
पटपड़गंज से AAP के अवध ओझा को हराने वाले रवींद्र नेगी ने भी भारी मतों से जीत हासिल की है। ऐसे में दिल्ली के सीएम कैंडिडेट्स की रेस में रवींद्र नेगी का नाम भी सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें- जी भर कर लड़ो और… Delhi में AAP-कांग्रेस पर भड़के उमर अब्दुल्ला